राजगढ़. नगर पालिका क्षेत्र के रैबारपुरा मोहल्ले में काफी समय से बिजली कटौती एवं कम वोल्टेज आने के मामले को लेकर आक्रोशित महिला-पुरुषों ने बिजली निगम के सहायक अभियन्ता कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर अधिकारियों के विरूद्ध जमकर नारे लगा कर प्रदर्शन किया। इधर शराब का सेवन करने के आरोपी कार्मिक को निगम अभियंताओं ने निलंबित भी कर दिया।पार्षद धर्मेन्द्र रैबारी, गुलाब सैनी, उदय रैबारी, जसवीर रैबारी, राजवीर रैबारी, रामावतार सैनी आदि ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 24 के रैबारपुरा मोहल्ले में कई वर्षो से बिजली की समस्या चल रही हैं। माइक्रो फीडर से बिजली सप्लाई दिए जाने के कारण प्रतिदिन 24 घण्टे में से करीब 12 घण्टे ही लोगों को बिजली उपलब्ध हो पाती हैं तथा वोल्टेज भी कम आते हैं, जिसके चलते लोगों को काफी समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। मोहल्ले में बिजली लाइन के ढीले तार होने के कारण करंट की आशंका बनी रहती है। बार-बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। बिजली की समस्या को लेकर सोमवार रात को विद्युत वितरण निगम कार्यालय पहुंचे तो कंट्रोल रूम में कुछ कार्मिकों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और बीयर व शराब पार्टी करते मिले थे। मंगलवार सुबह रैबारपुरा गांव के बड़ी संख्या में महिला-पुरुष बिजली की समस्या को लेकर जयपुर विद्युत वितरण निगम कार्यालय पर पहुंचे तथा मुख्य गेट को बंद कर जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया।
कोतवाल ने की समझाइशसूचना पर कोतवाल राजेश मीणा व तहसीलदार वीपीसिंह नरूका मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाइश कर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से वार्ता कराई। ग्रामीणों ने रैबारपुरा गांव को शहरी फीडर से जोड़ने, बिजली लाइन के ढीले तारों को ऊंचा करने तथा वोल्टेज में सुधार करने की मांग रखी। इस पर सहायक अभियन्ता बीके खत्री ने बताया कि माइक्रो फीडर का काम एलएनटी को दे रखा हैं। उन्हें आश्वासन दिया कि एक माह में बिजली समस्या का निराकरण हो जाएगा। ये समस्या 2019 से चली आ रही हैं। उनका एक कार्मिक रघुवर दयाल वर्मा पुत्र कन्हैयालाल रात्रि को शराब का सेवन कर रहा था। इस मामले को लेकर उसे निलम्बित कर दिया है। उक्त कार्मिक का मुख्यालय अधिशासी अभियन्ता (पवस) जयपुर डिस्कॉम राजगढ़ के अधीन किया गया है।
No tags for this post.