Vijay Hazare Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले Mohammed Shami की गेंदों ने उगली आग, डिफेंडिंग चैंपियंस के खिलाफ चटकाए 3 विकेट

Vijay Hazare Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले Mohammed Shami की गेंदों ने उगली आग, डिफेंडिंग चैंपियंस के खिलाफ चटकाए 3 विकेट

Vijay Hazare Trophy 2025: टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज ने दुनिया को एक बार फिर से अपनी फिटनेस सर्टिफिकेट दे दी है और हरियाणा के खिलाफ धारदार गेंदबाजी कर ये भी ऐलान कर दिया कि वह पुरानी लय में भी लौट गए हैं। 

Vijay Hazare Trophy 2025: मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं, इसका जवाब उन्होंने अपने प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट फैंस को देने की कोशिश की है। इससे पहले जब वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे तब भी यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के बीच में टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा लेकिन रोहित शर्मा ने उनके पूरी तरह फिट होने तक इंतजार करने की बात कही थी। हालांकि शमी लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और सिर्फ गेंदबाजी से नहीं बल्कि बल्ले से भी धमाल मचा रहे हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी जाने वाली टीम में उनका खेलना तय माना जा रहा है।

शमी ने चटकाए 3 विकेट

शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को हरियाणा के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट हासिल किए। हरियाणा इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। शमी ने पूरे 10 ओवर की गेंदबाजी की और 61 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन ने ये तो साबित कर दिया है कि वह पूरी तरह फिट हैं और भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। अब देखना ये है कि किया चयनकर्ता उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आजमाते हैं या सीधा चैंपियंस ट्रॉफी में उतारते हैं।

Mohammed Shami

बता दें कि प्रिलिमिनरी क्वार्टरफाइनल में बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हरियाणा को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और शमी के साथ मुकेश कुमार ने मिलकर दोनों ओपनर्स को 50 के भीतर पवेलियन भेज दिया। पार्थ वत्स और निशांत सिंधु ने अर्धशतकीय पारी से टीम को 200 के पार पहुंचाया। सुमित कुमार और राहुल तेवतिया ने हरियाणा को 300 के करीब पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शमी ने 3 विकेट हासिल किए तो मुकेश कुमार ने 2 विकेट हासिल किए।

बंगाल के बल्लेबाजों ने किया निराश

299 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की शुरुआत अच्छी रही और दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। इसके बाद जैसे ही दोनों ओपनर्स आउट हुए, हरियाणा के गेंदबाजों ने कहर ढाह दी और पूरी बंगाल की टीम को 226 रन पर ढेर कर दिया। हरियाणा ने 72 रन से यह मुकाबला जीत लिया। हरियाणा के लिए पार्थ वत्स ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट भी चटकाए और टीम की जीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा निशांत सिंधु और अंशुल कंबोज ने 2-2 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: ‘विराट कोहली हुए रिटायर तो टीम इंडिया को होगा बड़ा नुकसान’, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दी ये सलाह

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *