Lucknow Lok Bandhu Hospital Fire: लखनऊ के लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब अस्पताल की दूसरी मंजिल से अचानक धुएं के गुबार उठने लगे। महज कुछ ही मिनटों में पूरी मंजिल धुएं से भर गई। आनन-फानन में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और दमकल विभाग ने मिलकर करीब 200 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने का कारण शुरुआती जांच में एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि अधिकारिक पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।
घटना का समय और स्थिति
आज शाम लगभग 9:30 बजे, अस्पताल की दूसरी मंजिल से धुंआ उठता देखा गया। यह मंजिल अस्पताल की एक प्रमुख चिकित्सा इकाई है, जहां कई गंभीर मरीज भर्ती थे। धुएं की गंध महसूस होते ही डॉक्टरों और स्टाफ ने बिना समय गंवाए मरीजों को बाहर निकालना शुरू किया। कुछ मरीज बेड से चल नहीं सकते थे, उन्हें स्ट्रेचर या व्हीलचेयर से नीचे पहुंचाया गया, वहीं गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ICU वार्ड से हटाया गया।
No tags for this post.