कल से शहरों में पार्किंग में बदलवा किया गया है। दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहनों पर यह व्यवस्था लागू होगी। भीड़भाड़ वाले लोकेशन को फिलहाल चिह्नित किया गया है। जिसमें डाकबंगला, इस्कॉन मंदिर, जीपीओ, बुद्ध मार्ग शामिल है। जहां पर ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक होता है। – नेहरू पथ पर चलने वाले 3-4 पहिया वाहनों की पार्किंग आयकर गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक के रूट में वर्जित रहेगी। – बुद्ध मार्ग से जीपीओ गोलंबर के नीचे तक के मार्ग पर 3-4 पहिया वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी। – इस्कॉन मंदिर जाने वाले या बुद्ध मार्ग का इस्तेमाल करने वाले आमजनों के निजी वाहन (केवल चार पहिया वाहन) तारामंडल के सामने बने स्मार्ट मल्टी लेवल पार्किंग में की जा सकती है। – तीन पहिया वाहनों की पार्किंग मल्टी मॉडल पार्किंग में की जा सकती है। – मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स आने वाले आमजनों के वाहन की पार्किंग मौर्यालोक स्थित स्मार्ट मल्टी लेवल पार्किंग में कर सकते हैं। – ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया है कि अगर इस दौरान कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी उक्त लोकेशन पर खड़ी करेंगे, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कल से शहरों में पार्किंग में बदलवा किया गया है। दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहनों पर यह व्यवस्था लागू होगी। भीड़भाड़ वाले लोकेशन को फिलहाल चिह्नित किया गया है। जिसमें डाकबंगला, इस्कॉन मंदिर, जीपीओ, बुद्ध मार्ग शामिल है। जहां पर ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक होता है। – नेहरू पथ पर चलने वाले 3-4 पहिया वाहनों की पार्किंग आयकर गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक के रूट में वर्जित रहेगी। – बुद्ध मार्ग से जीपीओ गोलंबर के नीचे तक के मार्ग पर 3-4 पहिया वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी। – इस्कॉन मंदिर जाने वाले या बुद्ध मार्ग का इस्तेमाल करने वाले आमजनों के निजी वाहन (केवल चार पहिया वाहन) तारामंडल के सामने बने स्मार्ट मल्टी लेवल पार्किंग में की जा सकती है। – तीन पहिया वाहनों की पार्किंग मल्टी मॉडल पार्किंग में की जा सकती है। – मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स आने वाले आमजनों के वाहन की पार्किंग मौर्यालोक स्थित स्मार्ट मल्टी लेवल पार्किंग में कर सकते हैं। – ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया है कि अगर इस दौरान कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी उक्त लोकेशन पर खड़ी करेंगे, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


