वाराणसी नगर निगम के सदन की बैठक आज टाउनहॉल में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। महापौर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में होने वाली सदन की बैठक में सीवर, पानी की समस्या को लेकर पार्षद नगर निगम के अधिकारियों को घेरने की तैयारी में हैं। सदन की बैठक में बीते दिनों हुई कार्यकारिणी की बैठक में जो प्रस्ताव पास हुए थे उन्हें पटल पर रखा जाएगा और आम सहमति बनाई जाएगी। वर्तमान में मानसून से पहले नालों की सफाई बड़ा मुद्दा है, साथ ही सीवर लाइन की सुस्त रफ्तार को लेकर भी चर्चा होगी। सदन में आज 11 पार्षद शहर के विभिन्न मुद्दों से जुड़े सवाल उठाएंगे। सरकार की तरफ से हरित क्षेत्र और पार्किंग के नए नियम को लेकर चर्चा होगी। बिड़ला अस्पताल को लीज पर दिए जाने के मुद्दे को लेकर भी नगर निगम पार्षदों के समक्ष अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी। गंजारी में टाउनशिप पर चर्चा नगर निगम सदन की बैठक के साथ ही वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक भी आज शाम को कमिश्नर एस राजलिंगम की अध्यक्षता में होगी। गंजारी में टाउनशिप के साथ ट्रांसपोर्ट नगर को विकसित करने की योजना पर चर्चा होगी। वीडीए बोर्ड की इस महत्वपूर्ण बैठक में बाढ़ क्षेत्र में निर्माण, बिल्डिंग निर्माण की नई नियमावली समेत अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर मंथन होगा।
No tags for this post.