UP News : सहारनपुर में थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया! वीडियो वायरल

UP News : सहारनपुर में थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया! वीडियो वायरल

UP News : यूपी के अलग-अलग हिस्सों के बाद अब थूक लगाकर रोटी बनाने की घटना सहारनपुर में सामने आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपी कारीगर और होटल संचालक को हिरासत में ले लिया। अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। होटल संचालक का कहना है कि मामला झूठा है। कारीगर गर्दन झुकाकर काम करता है तो वीडियो में ऐसा लग रहा है कि वह कुछ कर रहा है लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

बजरंग दल कार्यकर्ता ने कैमरे में कैद की हरकत

यह पूरा मामला सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र में संचालित एक होटल का बताया जा रहा है। इसी होटल के कारीगर का थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में होटल का कारीगर तंदूर में रोटी सेकता हुआ दिखाई दे रहा है। रोटी लगाते वक्त वह रोटी गर्दन झुकाकर थूकता हुआ सा भी दिखाई पड़ता है। इस पूरे घटनाक्रम को बजरंगदल कार्यकर्ता ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मौके पर बजरंगदल के अन्य कार्यकर्ता भी आ गए और हंगामा होने लगा। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस वीडियो की जांच में जुटी

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बजरंगदल कार्यकर्ता हरीश कौशिक की ओर से इस मामले में कोतवाली मंडी में तहरीर दी गई है। तहरीर में कहा गया है कि, होटल का तंदूर कारीगर थूक लगाकर रोटी बना रहा है। इससे हिंदूओं की भावनाएं आह्त हुई हैं। अब पुलिस वायरल वीडियो की भी जांच कर रही है। उस मोबाइल फोन की तलाश की जा रही है जिससे ऑरिजनल वीडियो बनाया गया था। पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच होने के बाद ही आरोपों का पता चल सकेगा। एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास 20 हजार का अर्थ दंड भी लगा

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *