UP Home Guard Salary: यूपी होमगार्ड को कितनी मिलती है सैलरी? कई हजार पदों पर होगी होमगार्ड जवानों की भर्ती

UP Home Guard Salary: यूपी होमगार्ड को कितनी मिलती है सैलरी? कई हजार पदों पर होगी होमगार्ड जवानों की भर्ती

UP Home Guard Bharti 2025: उत्तर प्रदेश के युवाओं और सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए बढ़िया जानकारी सामने आ रही है। राज्य में होमगार्ड के खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसके लिए राज्य सरकार ने इस संबंध में मंजूरी दे दी है और तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह भर्ती प्रक्रिया जुलाई 2025 से शुरू हो सकती है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 44,000 होमगार्ड पदों को भरने की तैयारी है।

यह खबर भी पढ़ें:- RSSB New Calendar 2025: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया अपडेटेड परीक्षा कैलेंडर, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी समेत 44 परीक्षाएं शामिल

UP Home Guard Salary: इतनी मिलती है सैलरी

उत्तर प्रदेश में होमगार्ड जवान को मिलने वाली सैलरी की बात करें तो होमगार्ड जवानों को प्रतिदिन कार्य के आधार पर भुगतान किया जाता है। रोजाना औसतन 670 से 700 रुपये एक होमगार्ड जवान को दिए जाते हैं। बिहार होमगार्ड की सैलरी लेवल 3 पे स्केल के तहत न्यूनतम 5,200 रुपये और अधिकतम 20,200 रुपये प्रति महीना है। साफतिक छुट्टी को छोड़ दे तो लगभग 25 दिन ड्यूटी जवानों को करनी होती है। जिसके लिए उन्हें सैलरी दी जाती है।

यह खबर भी पढ़ें:- ये हैं B.Tech के 3 सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्रांच

UP Home Guard Bharti 2025: 15 लाख आवेदन आने की संभावना

इस बार चयन प्रक्रिया सिपाही भर्ती की तर्ज पर होगी। अभ्यर्थियों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसके बाद सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आपको बता दें कि प्रदेश में पिछली बार होमगार्ड की भर्ती वर्ष 2011 में हुई थी। इस भर्ती में लगभग 15 लाख आवेदन आने की संभावना जताई जा रही है।

UP Home Guard vacancy 2025: ये योग्यता अनिवार्य

उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास रखी गई है। हालांकि नोटिफिकेशन अभी नहीं आया है, लेकिन पिछले रिकार्ड्स के आधार पर उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है।

यह खबर भी पढ़ें:- Uniraj Result 2025: इन आसान स्टेप्स से चेक करें राजस्थान यूनिवर्सिटी BA BSCc के कई कोर्सों का रिजल्ट, Direct Link uniraj.ac.in

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *