Minister Jayant Chaudhary visit to Bijnor today: केंद्रीय कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी आज 21 जून को बिजनौर जिले के किरतपुर स्थित मुस्लिम इंटर कॉलेज का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कॉलेज के नए भवन का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं और रालोद कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मंत्री के स्वागत के लिए जुटे हुए हैं।
पूर्व में 31 मई को होना था कार्यक्रम
कार्यक्रम के संयोजक एवं राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव काजी तारिक अली ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम पहले 31 मई को निर्धारित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया था। अब यह कार्यक्रम पहले से ज्यादा भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:पत्नी के प्रेमी ने पति पर किया फायर, अवैध संबंध बने विवाद की जड़, गांव में तनाव
कार्यकर्ताओं में उत्साह, रणनीति तैयार
क्षेत्रीय युवा रालोद नेता चौधरी शोएब ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार कर ली गई है और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
No tags for this post.