कार्तिक उद्यापन को लेकर बुधवार को ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बदगुन्दा गांव में निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान बड़ा बवाल हो गया। शोभा यात्रा के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चले, जिससे पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही गांडेय से सीओ, बीडीओ सहित ताराटांड़, गांडेय और अहिल्यापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ. बिमल कुमार और एसडीपीओ जितवाहन उरांव भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित करने में जुट गए। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील प्रशासन ने बदगुन्दा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। कुछ को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया जानकारी के अनुसार, झड़प में दोनों पक्षों के दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जबकि कुछ को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दो व्यक्तियों के आपसी विवाद के बाद यह घटना हुई। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जो भी लोग विधि-व्यवस्था भंग करने में शामिल पाए जाएंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। -डॉ. बिमल कुमार, एसपी


