U.S. foreign aid: अमेरिका ने विदेशी मदद पर लगाई रोक, इजराइल और मिस्र को छूट

U.S. foreign aid: अमेरिका ने विदेशी मदद पर लगाई रोक, इजराइल और मिस्र को छूट

U.S. foreign aid: अमेरिका ने इजराइल (Israel)और मिस्र (Egypt) को छोड़ कर अमेरिका की ओर से विदेशों को दी जाने वाली मदद ( U.S. foreign aid) पर रोक लगा दी है। इससे दुनिया भर में कई मानवीय कार्यक्रम (humanitarian programs) बंद होने की आशंका है। अमेरिका (America) के अधिकारियों और दूतावासों को भेजे गए एक मेमो लीक होने के बाद यह जानकारी सामने आई है, जिसे विदेश विभाग के विदेशी सहायता कार्यालय की ओर से तैयार और विदेश मंत्री मार्को रुबियो की ओर से जारी किया गया है। यह नोटिस डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद जारी कए गए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के बाद दिया गया।

विदेशी सहायता के लिए कोई नई योजना नहीं

आदेश में कहा गया है कि कानून की ओर से स्वीकृत अधिकतम सीमा तक विदेशी सहायता के लिए कोई नई योजना नहीं बनाई जाएगी, जब तक कि विदेश मंत्री रुबियो समीक्षा के बाद कोई निर्णय नहीं ले लेते। ऐसी आशंका है कि इसका दुनिया भर में चल रहे पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा व विकास से जुड़े कार्यक्रमों पर असर पड़ सकता है। इस फैसले से रूस के साथ युद्ध में उलझा हुआ यूक्रेन सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकता है। वहीं गाजा पट्टी, सीरिया और सूडान जैसे देशों में मानवीय सहायता भी प्रभावित होगी।

भारत पर नहीं पड़ेगा खास असर

अमेरिका हमें सोशल सेक्टर में 1.80 मिलियन लगभग 1450 करोड़ देता है। यह शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में आता है व कुछ एनजीओ के माध्यम से खर्च होता है। भारत को मिलने वाली यह राशि बहुत कम है, भारत खुद 2.7 अरब डॉलर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च कर रहा है। ट्रंप की नई पॉलिसी में यह बंद होने से सोशल सेक्टर पर थोड़ा ही असर होगा।

-प्रो. सचिन चतुर्वेदी, डीजी, विकासशील देशों की अनुसंधान एवं सूचना प्रणाली (आरईएस)

ये भी पढ़ें: लॉन्च होने के फौरन बाद घनी आबादी में जा गिरा चीन के रॉकेट का हिस्सा, चीनी माल बेहाल

Guinness World Record : जर्मनी के इस इंजीनियर ने पानी में 120 दिन रह कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *