संतकबीर नगर के बेलहर थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह घटना मंझरिया पठान के निकट हुई। मृतक की पहचान बेलहर क्षेत्र के ग्राम पंचायत करिया सिंह दुधारा के राजस्व गांव किठीउरी निवासी विकास (25) पुत्र जगदीश के रूप में हुई है। विकास अपनी बहन की शादी के कार्ड बांटने के लिए रिश्तेदार के घर जा रहा था, जिसकी शादी इसी महीने होनी थी। जानकारी के अनुसार, विकास अपनी मोटरसाइकिल से देर शाम रिश्तेदार के घर नेवता देने जा रहा था। मंझरिया पठान के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में विकास की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचित किया। सूचना पाकर परिजन, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सत्या सिंह और ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


