अमृतसर/जंडियाला गुरु| थाना चाटीविंड पुलिस ने एक पिस्तौल सहित दो युवकों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान सतरपाल सिंह उर्फ सतर निवासी गांव भंडाल और जसविंदर सिंह उर्फ लव निवासी लखणा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि चाटीविंड चब्बा के पास नाकाबंदी कर बाइक सवार दो युवकों को रोका। जब तालाशी ली तो आरोपियों के पास से एक पिस्तौल बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पर्चा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


