जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के महंगुपुर में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता मऊ जिले की निवासी है। वह चैटिंग के माध्यम से संपर्क में आए एक युवक के बुलावे पर जौनपुर आई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है युवती ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद लाइन बाजार थाना पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, तब तक सभी आरोपी वहां से भाग चुके थे। पुलिस ने शनिवार को ही तहरीर प्राप्त कर तीन युवकों के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि इस मामले में सतीश मौर्य (निवासी बिहरोजपुर, थाना जफराबाद) और वारिश अली (निवासी ताड़तला, शहर कोतवाली) को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को ही युवती का मेडिकल मुआयना भी करवाया। फरार तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।


