Tesla पर आया ट्रंप का दिल: खुद के लिए खरीदा Model S, तो पोती को गिफ्ट किया Cybertruck

Tesla पर आया ट्रंप का दिल: खुद के लिए खरीदा Model S, तो पोती को गिफ्ट किया Cybertruck

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में Tesla Model S खरीदी है। यह खरीदारी व्हाइट हाउस के बाहर एक इवेंट के दौरान हुई, जिसमें टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी मौजूद थे। ट्रंप ने यह कार टेस्ला का समर्थन करने के लिए खरीदी, क्योंकि हाल ही में कंपनी को कई कानूनी विवादों और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।

ट्रंप ने कहा – ‘बेहतरीन प्रोडक्ट’

इवेंट के दौरान, ट्रंप ने खुद कार के अंदर बैठकर इसे चलाने की इच्छा जताई, लेकिन उन्होंने बताया कि उन्हें गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है। इसलिए यह कार व्हाइट हाउस में उनके स्टाफ के यूज के लिए रखी जाएगी। ट्रंप ने टेस्ला की तारीफ करते हुए इसे “बेहतरीन प्रोडक्ट” बताया है।

Tesla Model S की खासियत

Tesla Model S में डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलता है। इसकी फ्रंट मोटर 275 हॉर्सपावर और रियर मोटर 503 हॉर्सपावर जनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 98.0 kWh की बैटरी लगी है, जो एक बार चार्ज करने पर 524 किलोमीटर की अनुमानित रेंज देती है।

ये भी पढ़ें- बजट में हाईटेक सेफ्टी! ये हैं भारत की सबसे किफायती ADAS फीचर वाली कारें!

पोती के लिए खरीदा Tesla Cybertruck

मॉडल S के साथ-साथ, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने खुलासा किया कि उन्होंने एक साइबरट्रक भी खरीदा है। उन्होंने आगे दावा किया कि यह इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक उनकी पोती काई के लिए है। उन्होंने कहा, ‘साइबरट्रक मैंने एक बहुत खास युवती के लिए खरीदा है, मुझे यकीन है कि आपने उसका नाम नहीं सुना होगा। काई एक बेहतरीन गोल्फर है और वह Cybertruck अपने क्लब पीछे रखती है।

कौन सा वेरिएंट खरीदा, यह नहीं बताया

हालांकि, ट्रंप ने यह नहीं बताया कि उन्होंने Cybertruck का कौन सा वेरिएंट खरीदा है। बता दें कि यह इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक दो वेरिएंट्स में आता है। जिसमें ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन (600 हॉर्सपावर की क्षमता) और Cyberbeast वेरिएंट (834 हॉर्सपावर की क्षमता) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- पेरिस में ग्लैमर और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन संगम, जगुआर टाइप 00 लग्जरी कार ने बटोरी सुर्खियां, आपने देखी क्या?

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *