ट्रंप की नेतन्याहू से अपील – “खत्म करो गाज़ा में जंग”

ट्रंप की नेतन्याहू से अपील – “खत्म करो गाज़ा में जंग”

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच युद्ध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इज़रायली सेना लगातार गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर हमले कर रही है और पिछले करीब एक महीने में इज़रायली हमले बढ़ भी गए हैं। इज़रायली हमलों के कारण फिलिस्तीनियों में हाहाकार मचा हुआ है और डर का माहौल है। हमास के तमाम अधिकारी सीज़फायर की इच्छा जता चुके हैं और इसके लिए वो बचे हुए बंधकों को रिहा करने के लिए भी राज़ी हो गए हैं, लेकिन अभी तक दोनों पक्षों के बीच सीज़फायर पर कोई समझौता नहीं हुआ है। इसी बीच अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से फोन पर बात की।

ट्रंप की नेतन्याहू से अपील

मंगलवार को ट्रंप ने बातचीत के दौरान नेतन्याहू से गाज़ा में युद्ध खत्म करने की अपील की। ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा कि गाज़ा में सिर्फ सीज़फायर और बंधकों की रिहाई तक की बात नहीं होनी चाहिए, बल्कि पूरी तरह से युद्ध रोकने पर विचार करके उस पर काम करना चाहिए। ट्रंप के अनुसार युद्ध को आगे बढ़ाना सही नहीं है और इसे जल्द से जल्द खत्म करना ज़रूरी है।

ईरानी परमाणु ठिकानों पर हमला करने की बिल्कुल न सोचे

पिछले कुछ महीनों से इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि इज़रायल और ईरान (Iran) के बीच भी आने वाले समय में युद्ध छिड़ सकता है। इज़रायल, ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने की प्लानिंग कर रहा था और अगर इज़रायल ऐसा करता, तो इससे ईरान में तबाही मच जाती। हालांकि इसके लिए अमेरिका की मदद की भी ज़रूरत पड़ती। ट्रंप ने इस विषय में भी नेतन्याहू से बात की और कहा कि उन्हें ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए। गौरतलब है कि अमेरिका और ईरान के बीच भी परमाणु डील पर बातचीत चल रही है।

Benjamin Netanyahu, Donald Trump and Ali Khamenei

यह भी पढ़ें- क्या है ‘ब्रिगेड 313’? जिसके बारे में सुनकर पाकिस्तानी सीनेटर की हुई बोलती बंद

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *