ट्रम्प बोले- पुतिन से मेरा जल्द मिलना बहुत जरूरी:यूक्रेन में रोज सैनिक मर रहे; पूर्व राष्ट्रपति कैनेडी की हत्या के दस्तावेज सार्वजनिक करने का आदेश

ट्रम्प बोले- पुतिन से मेरा जल्द मिलना बहुत जरूरी:यूक्रेन में रोज सैनिक मर रहे; पूर्व राष्ट्रपति कैनेडी की हत्या के दस्तावेज सार्वजनिक करने का आदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जल्द से जल्द रूसी राष्ट्रपति रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने की इच्छा जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी, उनके भाई रॉबर्ट एफ कैनेडी और सामाजिक कार्यकर्ता मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या से संबंधित फाइलें सार्वजनिक करने के आदेश पर साइन किए। ट्रम्प ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में मीडिया से कहा मैंने जो सुना है उसके मुताबिक पुतिन भी मुझसे मिलना चाहते हैं और हम जल्द मिलेंगे भी। हमारा मिलना बहुत जरूरी है क्योंकि युद्ध में हर दिन सैनिक मारे जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रम्प ने अपने प्रतिनिधि कीथ केलॉग रूस और यूक्रेन के बीच समझौता कराने के लिए 100 दिन का समय दिया है। बुधवार को उन्होंने पुतिन को धमकी भी दी है कि अगर वो समझौते के लिए तैयार नहीं हुए तो रूस पर नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे। पूर्व राष्ट्रपति की हत्या पर कहा- जल्द सब सामने आ जाएगा फॉक्स न्यूज के मुताबिक ट्रम्प ने अपने इलेक्शन कैंपेन के दौरान जॉन एफ कैनेडी, उनके भाई और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्याओं से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक करने का वादा किया था। ट्रम्प ने मीडिया से कहा सब कुछ सामने आ जाएगा। ट्रम्प के आदेश में कहा गया है कि मैंने अब यह तय कर लिया है कि राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या से संबंधित दस्तावेजों रोके रखना ठीक नहीं है, इन्हें जारी करने में पहले ही बहुत देर हो चुकी है। ट्रम्प ने अपने पहले कार्यकाल (2016-20) के दौरान भी जॉन एफ. कैनेडी से जुड़ी सभी फाइलें जारी करने का वादा किया था। हालांकि CIA और FBI की अपील के बाद इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया। जॉन एफ. कैनेडी की 22 नवंबर, 1963 को डलास में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि उनके भाई और सांसद रॉबर्ट एफ. कैनेडी की भी 5 जून 1968 को लॉस एंजिलिस में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं 4 अप्रैल, 1968 को मेम्फिस के लोरेन मोटल मार्टिन लूथर को गोली मारी गई थी। इन तीनों हत्याओं को 50 साल से ज्यादा वक्त गुजर चुका है, लेकिन अभी भी इन्हें लेकर कई तरह थ्योरिज चलती रहती है। मेक्सिको बॉर्डर पर अप्रवासियों से झड़प में 35% कमी होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने मीडिया को बताया कि ट्रम्प के सत्ता में आने के बाद US-मेक्सिको बॉर्डर पर सिक्योरिटी फोर्सेज और अप्रवासी के बीच मठभेड़ में बड़ी गिरावट देखी गई है। ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले के तीन दिन यानी 17, 18 और 19 जनवरी को कुल 3,908 मुठभेड़ें हुईं थीं। जबकि शपथ ग्रहण के बाद 20, 21 और 22 जनवरी को कुल 2,523 मुठभेड़ें हुईं। इसमें लगभग 35% गिरावट देखी गई है। ट्रम्प ने 20 जनवरी को मेक्सिको बॉर्डर पर का ऐलान कर दिया था। इसके साथ ही अवैध प्रवासियों को अमेरिका से डिपोर्ट करने का प्रोग्राम भी शुरू कर दिया है। जॉन रैटक्लिफ बने CIA के डायरेक्टर गुरुवार को जॉन रैटक्लिफ को अमेरिका की सेंट्रल सीक्रेट एजेंसी (CIA) का अगला डायरेक्टर नियुक्त गया है। रैटक्लिफ ने इससे पहले मई 2020 से जनवरी 2021 तक ट्रम्प के पहले कार्यकाल में डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (DNI) के रूप में काम किया था। अमेरिकी संसद ने 74-25 मतों से रैटक्लिफ की नियुक्ति को मंजूरी दी। इससे पहले ट्रम्प ने सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर के तौर पर शॉन करन को चुना है। शॉन करन पिछले साल पेंसिलवेनिया में ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले के दौरान सुरक्षा टीम को लीड कर रहे थे। ————————————— यह खबर भी पढ़ें… ट्रम्प के जन्मजात नागरिकता खत्म करने के आदेश पर रोक:कोर्ट ने 14 दिन का स्टे लगाया, कहा- इससे दिमाग चकरा गया अमेरिका की फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के जन्मजात नागरिकता अधिकार समाप्त करने के फैसले पर 14 दिनों के लिए रोक लगा दी। फेडरल कोर्ट के जज जॉन कफनौर ने वॉशिंगटन, एरिजोना, इलिनोइस और ओरेगन राज्य की याचिका पर यह फैसला सुनाया। यहां पढ़ें पूरी खबर…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *