ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला, अमेरिका में सैकड़ों सरकारी वेबसाइट्स होंगी बंद

ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला, अमेरिका में सैकड़ों सरकारी वेबसाइट्स होंगी बंद

जब से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति बने हैं, वह बड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ट्रंप प्रशासन (Trump Administration) देश से जुड़े कई बड़े फैसले तेज़ी से ले रहा है। इसी बीच अमेरिका में सरकारी वेबसाइट्स पर भी ट्रंप प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। साइबर सिक्योरिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एजेंसी (CISA) की रिपोर्ट में हाल ही में करीब 1,400 सरकारी वेबसाइट्स का ज़िक्र किया गया था, जिसमें से सोमवार को 350 से ज़्यादा बंद पाई गई। ये वेबसाइट्स अचानक से ऑफलाइन हो गई।

ये वेबसाइट्स हुई बंद

जानकारी के अनुसार बंद हुई वेबसाइट्स में रक्षा, वाणिज्य, ऊर्जा, परिवहन, श्रम विभागों के साथ-साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसी और सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी वेबसाइट्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने एक महीने के लिए कनाडा-मैक्सिको पर लागू टैरिफ पर लगाई रोक, चीन को नहीं मिली राहत तो ‘ड्रैगन’ ने किया पलटवार

बंद हुई या ऑफलाइन?

अमेरिका में सोमवार को बंद हुई सरकारी वेबसाइट्स को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है, या फिर ये सिर्फ ऑफलाइन हुई हैं, अभी इस बारे में पुष्टि नहीं हुई हैं। हालांकि एलन मस्क (Elon Musk), जो ट्रंप प्रशासन में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (Department Of Government Efficiency – DOGE) संभाल रहे हैं, कई मौकों पर फिजूल के सरकारी खर्चों में कटौती की बात कर चुके हैं। खर्चों में कटौती के लिए इन वेबसाइट्स का अचानक से ऑफलाइन होना इस बात की ओर इशारा करता है कि इन्हें बंद किया जा सकता है। मस्क ने सोमवार को बताया कि USAID की वेबसाइट को बंद किया जाएगा। USAID के वर्कर्स को भी ईमेल के ज़रिए ऑफिस न जाने की जानकारी दी गई। ऐसे में जल्द ही इस तरह की कई वेबसाइट्स, जो ट्रंप प्रशासन के अनुसार काम की नहीं है, को बंद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Nostradamus Prediction: नास्त्रेदमस की 2025 के लिए डरावनी भविष्यवाणी, इस घातक बीमारी की हो सकती है वापसी!

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *