Travel Makeup Kit: जून की तपती गर्मी में भी दिखना है सुंदर तो बैग में रखें ट्रैवल-फ्रेंडली मेकअप, कभी भी पड़ सकती है जरूरत

Travel Makeup Kit: जून की तपती गर्मी में भी दिखना है सुंदर तो बैग में रखें ट्रैवल-फ्रेंडली मेकअप, कभी भी पड़ सकती है जरूरत

गर्मियों में पैकिंग करना एक मुश्किल टास्क बन जाता है। नई जगह की खोज, तेज धूप और अचानक से की गई रोमांचक एक्टिविटी हमारे फेस को खराब कर सकती है। ऐसे में आपको एक ऐसा ट्रैवल मेकअप किट साथ रखना चाहिए, जो आपकी स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बनाकर रखें। जिससे कि आपका चेहरा फोटो के लिए हमेशा रेडी रहे। ऐसे में अगर आप मई-जून की छुट्टियों में कहीं पहाड़ों पर या फिर बीच साइड जा रही हैं, तो सही ट्रैवल-फ्रेंडली मेकअप आपके लिए बेस्ट ट्रैवल पार्टनर साबित हो सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ट्रैवल-फ्रेंडली मेकअप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आप आसानी से कैरी कर सकती हैं।

टिंटेड मॉइस्चराइजर
अगर आप ट्रैवल-फ्रेंडली मेकअप साथ लेकर चलना चाहती हैं, तो भारी फाउंडेशन की बजाय लाइटवेट टिंटेड मॉइस्चराइजर का चुनाव करें। जिसमें SPF हो। यह आपकी स्किन टोन को समान बनाता है, स्किन को हाइड्रेट करता है और सूरज की हानिकारण किरणों से स्किन को बचाता है।

इसे भी पढ़ें: Fashion Tips: अनारकली सूट में दिखना है स्टनिंग तो अपनाएं ये फैशन हैक्स

क्रीम ब्लश
आपके चेहरे के लिए क्रीमी ब्लश एक मल्टी टास्किंग हीरो होता है। आप लिप के लिए या हल्के आईशैडो की तरह भी इसका उपयोग कर सकती हैं। वहीं क्रीमी ब्लश फिंगर से आसानी से ब्लेंड हो जाता है और ट्रैवल बैग में यह अधिक जगह भी नहीं लेता है।
मिनी मस्कारा
थकी हुई आंखों को जगाने और अट्रैक्टिव बनाने के लिए मस्कारा जरूरी होता है। इसलिए आप मिनी साइज मस्कारा कैरी कर सकती हैं। साथ ही यह आपके लुक को डे टूर से लेकर नाइट डिनर तक स्मज प्रूफ बनाए रखेगा।
कम्पैक्ट आईशैडो
आप एक छोटी सी आईशैडो पैलेट चुनें, जिसमें शिमरी और न्यूट्रल शेड्स शामिल हों। इससे आप अपने लुक को आसानी से डे से नाइट लुक में बदल सकेंगी। वहीं इसके साथ डार्क शेड लिपस्टिक जरूर ट्राई करें।
ट्रैवल-साइज सेटिंग स्प्रे
बता दें कि सेटिंग स्प्रे आपके मेकअप को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए ऐसा प्रोडक्ट चुनें, जिससे कि आपकी स्किन भी हाइड्रेट हो और मेकअप भी स्किन को ड्राय किए बिना लॉक करे।
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *