राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित RAS-2024 मुख्य परीक्षा में पास कैंडिडेट्स को डिटेल आवेदन-पत्र और सर्विस प्रायोरिटी क्रम भरने के लिए अंतिम मौका दिया गया है। आवेदक आज और कल ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद ही इंटरव्यू में एंट्री दी जाएगी। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। दिशा-निर्देश और सर्विस के अनुसार पदक्रम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आयोग ने 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक अवसर दिया था। यह वैकेंसी 1096 पदों के लिए है और 2461 कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए सलेक्ट किए गए थे। अब इंटरव्यू डेट का इंतजार आरएएस-2024 से संबंधित ये खबरें भी पढ़ें…
आरएएस-2024 मैंस में सफल कैंडिडेट्स के लिए कल अंतिम मौका:डिटेल फॉर्म व सर्विस प्रायोरिटी भरनी होगी, फिर होंगे इंटरव्यू; 1096 पदों पर वैकेंसी


