सोना ₹1,268 बढ़कर ₹1.23 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ:इस साल ₹47,286 महंगा हो चुका, चांदी ₹2,594 बढ़कर ₹1.56 लाख किलो बिक रही

सोना ₹1,268 बढ़कर ₹1.23 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ:इस साल ₹47,286 महंगा हो चुका, चांदी ₹2,594 बढ़कर ₹1.56 लाख किलो बिक रही

सोना-चांदी के दाम में आज यानी 19 नवंबर को बढ़त है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 1,268 रुपए बढ़कर 1,23,448 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत 1,22,180 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। चांदी 2,594 रुपए बढ़कर 1,56,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले इसकी कीमत 1,53,706 प्रति किलोग्राम थी। 17 अक्टूबर को सोने ने 1,30,874 रुपए और 14 अक्टूबर को चांदी ने 1,78,100 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। IBJA की सोने की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते हैं। इन रेट्स का इस्तेमाल RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है। कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं। इस साल सोना ₹47,286 और चांदी ₹70,283 महंगी हुई सोने के दाम में उतार-चढ़ाव की उम्मीद
एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में सोने के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। हालांकि शादियों का सीजन चालू हो चुका है इससे सोने को सपोर्ट मिलेगा। इससे आने वाले दिनों में इसकी कीमत फिर एक बार 1.25 लाख रुपए तक जा सकती है। सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग से पता चलता है कि सोना कितने कैरेट का है।
—————————————————————– बिजनेस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त आज जारी होगी, PM मोदी 9 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 2-2 हजार रुपए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त आज यानी 19 नवंबर को जारी होगी। देशभर के करीब 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को इसका फायदा मिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी 21वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें साल में (कुल 6000 रुपए) दी जाती हैं। यह राशि लाभार्थियों के बैंक खातों जमा कर दी जाती है। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *