कोटा शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी केईडीएल की ओर से लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में विद्युत लाइनों के रखरखाव का काम जारी है। इसी के चलते आज शहर के अलग-अलग इलाकों में तीन से चार घंटे बिजली कटौती की जा रही है। आज शहर के इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी
सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक तलवंडी सेक्टर ए, बी, सी, एसएफएस कॉलनी एरिया में 4 घंटे की बिजली कटौती रहेगी। सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक बजरंगपुरा एरिया में ढ़ाई घंटे कटौती रहेगी। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक केशवपुरा सेक्टर 4 और 6 इलाके में तीन घंटे कटौती रहेगी। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक नारकोटिक्स कॉलोनी, पीएचईडी, हरिओम नगर, श्रीनाथजी अस्पताल, लुहारिया बस्ती, वीर सावरकर नगर, महावीर नगर सेक्टर 1,2,4,5, हरिओम नगर, रंगबाड़ी सेक्टर 4 और 5, रंगबाड़ी योजना, रंगबाड़ी कच्ची बस्ती,भील बस्ती, तलाव गांव, गणेश चौक, शनि महाराज व आसपास का क्षेत्र इलाके में 3 घंटे की बिजली कटौती रहेगी।
No tags for this post.