नालंदा में आज नीतीश की 7 जनसभा:विकास के मुद्दों पर मांगेंगे वोट, श्रवण कुमार बोले- यहां कोई मुकाबला नहीं है

नालंदा में आज नीतीश की 7 जनसभा:विकास के मुद्दों पर मांगेंगे वोट, श्रवण कुमार बोले- यहां कोई मुकाबला नहीं है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी बुधवार को नालंदा जिले में 7 चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जिले में 7 विधानसभा सीटों पर उनकी सभा होने वाली है, जहां विकास के नाम में वोट की अपील करेंगे। नालंदा विधानसभा के प्रत्याशी श्रवण कुमार ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री सभी सीटों पर जनसभा करेंगे। इन विधानसभा सीटों पर नीतीश करेंगे जनसभा नीतीश की पहली जनसभा राजगीर विधानसभा, दूसरी अस्थावां विधानसभा के बिंद, तीसरी रहुई, चौथी नूरसराय के दहपर मैदान, पांचवीं परवलपुर, छठी एकंगरसराय और सातवीं सभा चंडी में होगी। श्रवण कुमार ने कहा कि, नालंदा की धरती नीतीश कुमार की है। इस धरती को नीतीश कुमार ने इतना सींचा है कि विपक्ष के कलेजे में दर्द होता है। इससे पहले मुख्यमंत्री हिलसा, इस्लामपुर और सिलाव ब्लॉक के निरपुर में सभाएं कर चुके हैं। महापर्व छठ में प्रदेश की माताओं और बहनों ने 2025 में नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने और 225 से अधिक सीटें जीतने का आशीर्वाद मांगा है। श्रवण कुमार ने विपक्ष की घोषणाओं को लेकर निशाना साधा विपक्ष की घोषणाओं को ‘घोषणाबाजी’ करार देते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि, जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां के हालात देखिए। ये सब सिर्फ वोट लेने के लिए जनता के बीच जाते हैं, दिल नहीं जीत पाते। विपक्ष को मौका मिलता है तो दूसरे काम में लग जाते हैं, लेकिन एनडीए को मौका मिलता है तो वे सेवा करते हैं। 2005 से पहले के बिहार की दुर्दशा को याद दिलाते हुए कहते हैं सड़कें गड्ढों में तब्दील थीं, बिजली का नामोनिशान नहीं था। मोबाइल चार्ज करने के लिए बाजार जाना पड़ता था। श्रवण बोले- ये जातिवाद बनाम विकास की लड़ाई है जातिवाद के मुद्दे पर श्रवण कुमार ने कहा कि जातियों में बांटने से कुछ होने वाला नहीं है। नीतीश कुमार ने हर जाति, हर धर्म, हर मजहब को साधन और सुविधा से लैस किया है। इस बार जाति का कार्ड नहीं चलेगा, विकास का कार्ड चलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी बुधवार को नालंदा जिले में 7 चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जिले में 7 विधानसभा सीटों पर उनकी सभा होने वाली है, जहां विकास के नाम में वोट की अपील करेंगे। नालंदा विधानसभा के प्रत्याशी श्रवण कुमार ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री सभी सीटों पर जनसभा करेंगे। इन विधानसभा सीटों पर नीतीश करेंगे जनसभा नीतीश की पहली जनसभा राजगीर विधानसभा, दूसरी अस्थावां विधानसभा के बिंद, तीसरी रहुई, चौथी नूरसराय के दहपर मैदान, पांचवीं परवलपुर, छठी एकंगरसराय और सातवीं सभा चंडी में होगी। श्रवण कुमार ने कहा कि, नालंदा की धरती नीतीश कुमार की है। इस धरती को नीतीश कुमार ने इतना सींचा है कि विपक्ष के कलेजे में दर्द होता है। इससे पहले मुख्यमंत्री हिलसा, इस्लामपुर और सिलाव ब्लॉक के निरपुर में सभाएं कर चुके हैं। महापर्व छठ में प्रदेश की माताओं और बहनों ने 2025 में नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने और 225 से अधिक सीटें जीतने का आशीर्वाद मांगा है। श्रवण कुमार ने विपक्ष की घोषणाओं को लेकर निशाना साधा विपक्ष की घोषणाओं को ‘घोषणाबाजी’ करार देते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि, जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां के हालात देखिए। ये सब सिर्फ वोट लेने के लिए जनता के बीच जाते हैं, दिल नहीं जीत पाते। विपक्ष को मौका मिलता है तो दूसरे काम में लग जाते हैं, लेकिन एनडीए को मौका मिलता है तो वे सेवा करते हैं। 2005 से पहले के बिहार की दुर्दशा को याद दिलाते हुए कहते हैं सड़कें गड्ढों में तब्दील थीं, बिजली का नामोनिशान नहीं था। मोबाइल चार्ज करने के लिए बाजार जाना पड़ता था। श्रवण बोले- ये जातिवाद बनाम विकास की लड़ाई है जातिवाद के मुद्दे पर श्रवण कुमार ने कहा कि जातियों में बांटने से कुछ होने वाला नहीं है। नीतीश कुमार ने हर जाति, हर धर्म, हर मजहब को साधन और सुविधा से लैस किया है। इस बार जाति का कार्ड नहीं चलेगा, विकास का कार्ड चलेगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *