राज्य स्थापना की रजत जयंती पर बुलाया गया उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र आज तीसरे दिन भी जारी रहेगा। कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। यह सत्र पहले दो दिन का प्रस्तावित था, लेकिन सभी विधायकों ने चर्चा में हिस्सा लेने की इच्छा जताई। इसके बाद कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सत्र को एक दिन और बढ़ाया जाए। बीते कल सत्र करीब साढ़े 9 घंटे तक चला था। देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगभग 90 मिनट तक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने राज्य के भविष्य के रोडमैप पर बात की और कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा।रोजगार, स्वास्थ्य, परीक्षाओं में नकल, पलायन और गैरसैंण जैसे मुद्दों पर विपक्ष के सवालों का उन्होंने जवाब दिया। वहीं, चौखुटिया के स्वास्थ्य आंदोलन, डेमोग्राफी और अवैध कब्जों पर कार्रवाई को लेकर भाजपा और कांग्रेस के विधायकों के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। दूसरे दिन की कार्यवाही की कुछ PHOTOS देखें… दूसरे दिन की कार्यवाही के बड़े अपडेट्स…
उत्तराखंड विधानसभा सत्र का तीसरा दिन आज:भविष्य के रोडमैप पर चर्चा रहेगी जारी, बीते कल सीएम ने बताया था विजन प्लान


