बेतिया विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। निर्दलीय प्रत्याशी रोहित कुमार सिकारिया के समर्थन में आज मंगलवार को भोजपुरी गायक अरविंद अकेला कल्लू और अभिनेत्री आस्था सिंह बेतिया में रोड शो करेंगे। यह रोड शो सुबह 10 बजे से शुरू होकर जनता से समर्थन की अपील करेगा। रोहित सिकारिया पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के खिलाफ मैदान में हैं। रोड शो की शुरुआत कालीबाग ओपी चौक से होगी। यह शहर के जमादार टोला चौक, बसंत चौक, मनुआपुल चौक, छावनी चौक, चुडियामाई मंदिर रोड, हाजमा टोला, नगर चौक, बानुछापर पंचायत भवन, सिंगाछापर, अंधरी चन्हरी पंचायत भवन, रामपुर गोनौली, झखिया टोला, घुटौआ, रानीपकड़ी-पीपरा, पीपरा चौक, नानोसती चौक, बेलवा टोला, गिधौरा चौक, पटवारी टोला पहुंचेगी। इसके बाद शेखौना मठ, रुपडीह-बरवत बाजार, सरस्वती शिशु मंदिर होते हुए बरवत पसराइन, बड़ा बेलदारी, लोहारपट्टी, इंडस्ट्रियल एरिया, लालू नगर, पूर्वी करगहिया, आईटीआई, बनवा टोला, बंगाली कॉलोनी, सर्किट हाउस, मुहर्रम चौक, समाहरणालय चौक और स्टेशन चौक सहित दर्जनों प्रमुख स्थानों से गुजरेगा। समर्थकों द्वारा जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत की तैयारी की गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से मुकाबला रोहित सिकारिया बेतिया से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से है। स्थानीय राजनीति में यह सीट भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सिकारिया का दावा है कि जनता इस बार स्थानीय उम्मीदवार को प्राथमिकता दे रही है। रोड शो के लिए बेतिया में तैयारियां की गई हैं। समर्थक सोशल मीडिया पर “कल्लू आ रहल बाड़े बेतिया में” जैसे नारों के साथ प्रचार कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ जुटने की उम्मीद है। बेतिया विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। निर्दलीय प्रत्याशी रोहित कुमार सिकारिया के समर्थन में आज मंगलवार को भोजपुरी गायक अरविंद अकेला कल्लू और अभिनेत्री आस्था सिंह बेतिया में रोड शो करेंगे। यह रोड शो सुबह 10 बजे से शुरू होकर जनता से समर्थन की अपील करेगा। रोहित सिकारिया पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के खिलाफ मैदान में हैं। रोड शो की शुरुआत कालीबाग ओपी चौक से होगी। यह शहर के जमादार टोला चौक, बसंत चौक, मनुआपुल चौक, छावनी चौक, चुडियामाई मंदिर रोड, हाजमा टोला, नगर चौक, बानुछापर पंचायत भवन, सिंगाछापर, अंधरी चन्हरी पंचायत भवन, रामपुर गोनौली, झखिया टोला, घुटौआ, रानीपकड़ी-पीपरा, पीपरा चौक, नानोसती चौक, बेलवा टोला, गिधौरा चौक, पटवारी टोला पहुंचेगी। इसके बाद शेखौना मठ, रुपडीह-बरवत बाजार, सरस्वती शिशु मंदिर होते हुए बरवत पसराइन, बड़ा बेलदारी, लोहारपट्टी, इंडस्ट्रियल एरिया, लालू नगर, पूर्वी करगहिया, आईटीआई, बनवा टोला, बंगाली कॉलोनी, सर्किट हाउस, मुहर्रम चौक, समाहरणालय चौक और स्टेशन चौक सहित दर्जनों प्रमुख स्थानों से गुजरेगा। समर्थकों द्वारा जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत की तैयारी की गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से मुकाबला रोहित सिकारिया बेतिया से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से है। स्थानीय राजनीति में यह सीट भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सिकारिया का दावा है कि जनता इस बार स्थानीय उम्मीदवार को प्राथमिकता दे रही है। रोड शो के लिए बेतिया में तैयारियां की गई हैं। समर्थक सोशल मीडिया पर “कल्लू आ रहल बाड़े बेतिया में” जैसे नारों के साथ प्रचार कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ जुटने की उम्मीद है।


