TNPL 2025 के एक मुकाबले में लेग स्टंप के बाहर पिच होती गेंद पर महिला अंपायर ने आर अश्चिन को आउट दे दिया, जिसके चलते बुरी तरह से अंपायर पर भड़क उठे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
R Ashwin in TNPL 2025: आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद अब पूर्व भारतीय स्पिन ऑलराउंडर आर अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में अपना दमखम दिखा रहे हैं। इस लीग में वह गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन करते हैं। हालांकि कई बार वो इस टूर्नामेंट में अपना आपा भी खो देते हैं। कुछ इसी तरह का वाक्या रविवार को भी हुआ जब महिला अंपायर ने लेग स्टंप के बाहर पिच होती गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट दे दिया। इस निर्णय पर अश्विन बुरी तरह से झल्ला उठे और बीच मैदान ही अंपायर पर बुरी तरह से भड़क उठे। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आर अश्विन को अंपायर पर आया गुस्सा
डिंडीगुल ड्रैगन्स की कप्तानी कर रहे आर अश्विन के साथ ये वाक्या रविवार को आईड्रीम तिरुप्पुर तमिज़हंस के खिलाफ मैच में हुआ। दरअसल, डिंडीगुल की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और वाइड कॉल के लिए कप्तान ने टीम के दोनों ही डीआएस गंवा दिए थे। लेकिन जब डीआरएस की जरुरत पड़ी तो उनके पास था ही नहीं।
गुस्से में पैड पर मारा बल्ला
अश्विन 18 रन बनाकर खेल रहे थे, उनके सामने आईड्रीम तिरुप्पुर तमिज़हंस के कप्तान साई किशोर गेंदबाजी कर रहे थे। किशोर की गेंद अश्विन के पैड पर लगी तो अपील के बाद महिला अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट दे दिया। जबकि अश्विन का मानना था कि बॉल लेग स्टंप के बाहर पिच हुई है। ये देख अश्विन सीधे मैदानी अंपायर से भिड़ गए। काफी देर बहस के बाद अश्विन ने गुस्से में पैड पर बल्ला मारा और पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को झटके पे झटके, अब एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल
डीआरएस होता तो बच जाते अश्विन
वीडियो देखने पर ये साफ पता चलता है कि गेंद लेग साइड के बाहर पिच हो रही थी। अगर अश्विन के पास डीआरएस बचा होता तो वह आउट के खिलाफ डीआरएस का इस्तेमाल कर बच सकते थे। लेकिन दुर्भाग्य से अश्विन वाइड के चक्कर में अपने दोनों डीआरएस गंवा चुके थे।
बुरी तरह से हारी आर अश्विन की टीम
कप्तान आर अश्विन ने इस मैच में 18 रन बनाए। वहीं, डिंडीगुल के शिवम सिंह ने 30 रन तो जयंत ने 18 रन बनाए। इन तीनों के अलावा अन्य कोई खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। इस वजह से अश्विन की टीम सिर्फ 93 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में साई किशोर की टीम ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को 11.5 ओवर में हासिल करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की। तमिज़हंस के लिए तुषार रहेजा ने नाबाद 65 रन बनाए।
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.