टीआई ने LLB स्टूडेंट को चप्पल से पीटा:शिवपुरी के पिछोर थाने में FIR लिखवाने पहुंचा था; रातभर बंद रखा, केस लगाया

टीआई ने LLB स्टूडेंट को चप्पल से पीटा:शिवपुरी के पिछोर थाने में FIR लिखवाने पहुंचा था; रातभर बंद रखा, केस लगाया

शिवपुरी में पिछोर थाने के टीआई उमेश उपाध्याय ने एलएलबी स्टूडेंट की चप्पल से पिटाई कर दी। वह थाने में एफआईआर लिखवाने आया था। घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामला शनिवार रात करीब 10 बजे का है। शिकायत पर पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने कहा है कि जांच कर रहे हैं। जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित क्षितिज पाठक पिछोर का ही रहने वाला है। शिवपुरी में एलएलबी पढ़ रहा है। पिता एडवोकेट रविंद्र पाठक भाजपा नेता हैं। स्थानीय विधायक प्रीतम लोधी के करीबी माने जाते हैं। क्षितिज भी पूर्व में एबीवीपी से जुड़ा रहा है। टीआई ने पहले गालीगलौज, फिर मारपीट की
24 वर्षीय क्षितिज ने बताया कि वह शनिवार शाम शिवपुरी से पिछोर अपने घर पहुंचा था। यहां उसके मित्र फरहान ने अपने साथ हुए झगड़े की सूचना देते हुए थाने चलने के लिए कहा। जब वे दोनों थाने पहुंचे तो वहां दो ही पुलिसकर्मी थे। एक महिला अपनी शिकायत आरक्षक को लिखवा रही थी। क्षितिज ने एफआईआर दर्ज करने की बात कही। इसी दौरान सिविल ड्रेस में थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय वहां पहुंच गए। दोनों के बीच बहस हो गई। क्षितिज ने कहा कि थाना प्रभारी उपाध्याय ने पहले तो गाली-गलौज की, फिर मारपीट करने लगे। शांतिभंग का केस लगाया, परिजन ने कराई जमानत
क्षितिज ने यह भी आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद उसे रातभर थाने में बंद रखा गया। यहां भी उसे पीटा गया। फिर उस पर धारा 151 के तहत शांतिभंग का केस दर्ज किया गया। परिजन ने रविवार दोपहर डेढ़ बजे उसकी जमानत कराई। क्षितिज का दावा है कि जमानत के बाद उस पर अपनी गलती स्वीकार करने और वीडियो बनाने की बात से मुकरने का दबाव बनाया जा रहा है। टीआई बोले- आरोप झूठे, एआई से बनाया वीडियो
उधर, थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय ने आरोप को सिरे से नकारा है। उन्होंने कहा कि वीडियो एआई द्वारा बनाया गया है। वहीं, एसडीओपी प्रशांत शर्मा बोले- मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ये खबर भी पढ़ें… होनहार छात्र को पुलिस ने बना दिया ड्रग तस्कर मंदसौर पुलिस की ऐसी करतूत उजागर हुई, जिसे देखकर हाईकोर्ट भी सन्न रह गया। मल्हारगढ़ थाना पुलिस ने एक बेगुनाह छात्र को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ ड्रग स्मगलिंग का केस दर्ज किया और उसे जेल भी भेज दिया। हाईकोर्ट में CCTV फुटेज और वीडियो से पता चला कि पुलिस ने झूठा केस बनाया है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *