लखनऊ में चेन स्नेचिंग करने वाले तीन दोस्त गिरफ्तार:पूरे शहर में ट्रिपलिंग कर करते लूट, बाजार में तय करते थे अपना टारगेट

लखनऊ में चेन स्नेचिंग करने वाले तीन दोस्त गिरफ्तार:पूरे शहर में ट्रिपलिंग कर करते लूट, बाजार में तय करते थे अपना टारगेट

लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने तीन चेन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी दोस्त हैं, महंगे शौक के चलते स्कूटी से चेने लूट की घटना को अंजाम देते थे। छह दिन के अंदर आरोपियों ने दो घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस अन्य मामले की जानकारी जुटा रही है। लखनऊ के गोमतीनगर निवासी मंजू श्रीवास्तव पत्नी विजय श्याम लाल शुक्रवार को पत्रकारपुरम की तरफ से आ रही थी। तभी सहारा प्लाटा गेट नंबर- 1 के पास बाइक सवार तीन लड़कों ने सोने की छीन ली और फरार हो गए। जिसकी शिकायत उन्होंने गोमतीनगर पुलिस के पास की। पुलिस टीम सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही थी। सोमवार को पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। एक काले रंग बाइक आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार तेजी से घुमाते हुए ग्वारी फ्लाईओवर के नीचे वाले रास्ते से भागने लगे। पुलिस टीम पीछा कर पकड़ लिया। महंगे शौक के लिए करते लूट पूछताछ में आरोपियों की पहचान गोमती चक्की के पीछे विधायक चौराहा चिनहट निवासी दीपक सोनी (19) पुत्र वीरेन्द्र सोनी, सतरिक रोड बडी मस्जीद के पीछे कहारन टोला चिनहट निवासी लकी कश्यप (19) पुत्र श्रवण कश्यप और सुमित कश्यप (18) पुत्र दिनेश कश्यप के रुप में हुई। तलाशी लेने पर उनके पास 6 हजार नगद और सोने की चेन मिली। चेन के बारे में पूछने पर पहले गुमराह करते रहे। कड़ाई करने पर चेन लूटने की बात कबूल की। पूछताछ में पता चला कि सहारा प्लाजा पत्रकारपुरम से और 30 मई को सीएमएस स्कूल विकासनगर क्षेत्र मे भी महिला से गले की चैन छीनी थी। जिसे बेचकर आपस में रुपए बांट लिए। आरोपी महंगे शौक के लिए लूट की घटना करते थे। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि अन्य घटनाओं की जांच की जा रही है। साथ की चेन कहां बेचते थे इसकी जानकारी भी की जा रही है।

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *