पंजाब में रह रहे हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी मिली है। फोन पर उनसे एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। कहा गया कि अगर पैसे नहीं दिए तो चमत्कार दिखाएंगे। यूट्यूबर का कहना है कि उन्होंने इसे लेकर पुलिस को शिकायत दी है। उनका कहना है कि करीब 20 दिनों से उनके पास इस तरह के फोन और मैसेज आ रहे हैं। उन्होंने शक जताया है कि इस साजिश में उनका कोई करीबी भी धमकाने वालों से मिला हुआ है, क्योंकि धमकाने वाले लोग उनकी पत्नियों को भी फोन कर रहे हैं। अरमान ने कहा- अब सारी हदें पार हो गई हैं। उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही एक्शन लेगी। यूट्यूबर ने शिकायत में ये बाते बताईं… ये गैंगस्टर नहीं, मुझे बच्चों की सुरक्षा की चिंता
अरमान ने कहा- मुझे धमकियां देने वाले ने गैंगस्टर नहीं है, क्योंकि मुझे किसी गैंगस्टर के नाम पर कॉल्स नहीं की गई है। अब मुझे अपने बच्चों की सुरक्षा का खतरा सता रहा है। क्योंकि, हम अपनी सुरक्षा तो कर सकते है, लेकिन बच्चों को घर में कैद नहीं कर सकते। अरमान मलिक ने कहा कि उन्होंने इस बारे में जीरकपुर थाने में शिकायत दी है। इसके अलावा मोहाली एसएसपी ऑफिस भी गए थे, लेकिन अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। उन्होंने कहा- समझ नहीं आ रहा है कि पुलिस किस चीज का इंतजार कर रही है?
यूट्यूबर अरमान मलिक को जान से मारने की धमकी:दोनों पत्नियों को भी फोन किए; ₹1 करोड़ मांगे, कहा- पैसे नहीं दिए तो चमत्कार दिखाएंगे


