कैथल में थाना सदर क्षेत्र में खेतों से सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों दिन में सामान देखते थे और रात में चोरी कर लेते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान न्यू बहादुरगढ़ जिला पटियाला पंजाब हाल पाडला रोड कैथल निवासी बलजीन्द्र तथा महेंद्र के रूप में हुई है। गांव मानस के किसान ने शिकायत दी गांव मानस निवासी सुभाष की शिकायत अनुसार 1 और 2 दिसंबर की रात उसके खेत से ट्रैक्टर का कल्टीवेटर अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए। सुबह जब परिवार के लोग खेत में पहुंचे तो कल्टीवेटर गायब मिला। इस बारे में थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में वारदात कबूल की पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी न्यू बहादुरगढ़ जिला पटियाला पंजाब हाल पाडला रोड कैथल निवासी बलजीन्द्र तथा महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उस दौरान आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त ट्रैक्टर, चोरीशुदा कल्टिवेटर के पार्ट्स, 20 हजार नकदी, प्रयुक्त कटर बरामद किया गया। दोनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।


