Dale Steyn Prediction: साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर डेल स्टेन ने भविष्यवाणी की है कि भारत और इंग्लैंड बीच खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज मेजबान टीम 3-2 से जीतेगी।
Dale Steyn Prediction for IND vs ENG Test Series: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए चक्र के तहत भारत और इंग्लैंड बीच खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के विजेता को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने दावा किया है कि इस सीरीज को मेजबान इंग्लैंड 3-2 से जीतने जा रही है। इस सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के 27 बाद नॉकआउट का दंश तोड़कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीतने के बाद आई डेल स्टेन की ये टिप्पणी चर्चा में है।
स्टेन ने भारत के बजाय इंग्लैंड को चुना
जियो हॉटस्टार पर चर्चा में डेल स्टेन ने कहा कि कोई भी मैच बिना नतीजा नहीं होगा। पूर्व प्रोटियाज तेज गेंदबाज ने दावा किया कि मुझे लगता है कि सीरीज का नतीजा इंग्लैंड के पक्ष में 3-2 होगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी टीम आसानी से जीत नहीं पाएगी, सभी पांच मैच बहुत करीबी होंगे।
बता दें कि इंग्लैंड ने कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में घरेलू मैदान पर खेले गए 20 में से 15 मैच जीते हैं। उनकी जीत दर 75% है, जिसमें से उन्हें सिर्फ़ चार बार हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच ड्रॉ रहा है।
यह भी पढ़ें : WTC के नए सीजन का आगाज 17 जून से, भारत 6 देशों के खिलाफ खेलेगा 18 मैच, देखें पूरा शेड्यूल
रोहित-विराट के बिना आसान नहीं होगी सीरीज
इंग्लैंड के खिलाफ़ सीरीज़ निश्चित रूप से भारत के लिए आसान नहीं होगी। सबसे पहले, रोहित शर्मा के हटने के फ़ैसले के बाद टीम ने युवा शुभमन गिल की कप्तानी में एक नए युग में प्रवेश किया है। दूसरे टीम एक दशक से भी ज़्यादा समय में पहली बार रोहित या विराट के बिना टेस्ट खेलेगी। अनुभवी जोड़ी ने मई में अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था।
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.