आईसीसी महिला वर्ल्‍ड कप 2025 में इस टीम को मिली सीधी एंट्री

आईसीसी महिला वर्ल्‍ड कप 2025 में इस टीम को मिली सीधी एंट्री

ICC Women’s World Cup 2025: न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में सीधी एंट्री मिल गई है। अब भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की 6 टीम सामने आ चुकी हैं। जबकि दो स्‍थानों के लिए क्वालिफायर टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। 

ICC Women’s World Cup 2025: न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में सीधी एंट्री मिल गई है। बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ बासेटेरे में आईसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज का मैच हारने के बाद यह सुनिश्‍चित हो गया। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दोनों ने 10 टीमों की इस प्रतियोगिता में 21-21 अंक हासिल किए। वहीं, न्यूजीलैंड ने ज्यादा मैच (9) जीतने के बाद सीधी जगह बनाई है। जबकि बांग्लादेश ने 8 मैच जीते थे। बता दें कि आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत हर टीम ने 4 घरेलू और 4 अन्‍य देशों में कुल 8 सीरीज खेली हैं।

भारत समेत इन 6 टीमों ने किया क्‍वालीफाई

भारत (मेजबान) और शीर्ष 5 अन्य टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 39 अंकों के साथ चैंपियनशिप जीती। भारत 37 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इंग्लैंड (32), दक्षिण अफ्रीका (25), और श्रीलंका (22) भी सीधे वर्ल्ड कप में पहुंचीं। अब न्‍यूजीलैंड छठी टीम बन गई है। अब नीचे की चार टीमों को क्वालिफायर टूर्नामेंट के जरिए मौका मिलेगा।

जल्‍द घोषित होगा  क्वालीफायर का शेड्यूल

बांग्लादेश (21), वेस्टइंडीज (18), पाकिस्तान (17) और आयरलैंड (8) 31 अक्टूबर 2024 तक दो अन्य सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीमों स्कॉटलैंड और थाईलैंड के साथ विश्व कप क्वालीफायर में शामिल हो जाएंगे। क्वालीफायर के शेड्यूल की घोषणा जल्‍द होने की उम्‍मीद है।

यह भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह आज रच सकते हैं इतिहास, ऐसा करते ही बन जाएंगे भारत के पहले गेंदबाज

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 8 टीमें खेलेंगे कुल 31 मैच 

बता दें कि 2025 का महिला वनडे वर्ल्ड कप भारत में होगा। यह पांचवीं बार है जब भारत इसकी मेजबानी करेगा। इससे पहले भारत में आखिरी बार 2016 में महिला टी20 वर्ल्ड कप हुआ था। इस बार भी वर्ल्ड कप का फॉर्मेट 2022 जैसा रहेगा, जिसमें 8 टीमें कुल 31 मैच खेलेंगी।

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *