Champions Trophy 2025 से पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियाान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इससे पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि चाइनामैंन स्पिनर कुलदीप यादव फिट हो गए हैं।
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। वहीं, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इससे पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव पूरी तरह से फिट हो गए हैं। उन्होंने चोट से उबरने में मदद के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) का आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि कुलदीप यादव हर्निया की सर्जरी के चलते भारतीय टीम से बाहर हो गए थे। इसी कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी नहीं खेल सके थे।
वापसी के लिए बेताब कुलदीप
बता दें कि कुलदीप यादव ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था। हालांकि उस टेस्ट मैच में भारतीय टीम आठ विकेट से हार गई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बीच ही कुलदीप यादव को नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाना पड़ा था। तभी से ही कुलदीप टीम इंडिया से हैं। अब वह अपना रिहैब पूरा करने के बाद जोरदार वापसी करने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
एनसीए स्टाफ की तारीफ की
कुलदीप यादव ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी के कर्मचारियों की तारीफ करते हुए अपने एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा, “रिकवरी के लिए एक टीम की आवश्यकता होती है। पर्दे के पीछे के सभी कार्यों के लिए वह एनसीए और उसकी टीम के आभारी हैं। चोट से उबरने के बाद कुलदीप ने इस महीने की शुरुआत में ही ट्रेनिंग शुरू की है। उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “लॉक-इन।”
यह भी पढ़ें : कोहली की 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी, रोहित समेत ये स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेंगे अंतिम लीग मैच
टीम मैनेजमेंट ने ली राहत की सांस
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव के फिट होने से भारतीय टीम मैनेजमेंट ने राहत की सांस जरूर ली होगी, क्योंकि वह पहले से ही बुमराह की चोट को लेकर टेंशन में है। कुलदीप यादव अब स्पिन गेंदबाजी विभाग में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के साथ नजर आएंगे। ज्ञात हो कि कुलदीप ने वर्ल्ड कप 2023 में भी शानदार प्रदर्शन किया था। अब फैंस को उनसे एक बार फिर कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.