अंबिकापुर। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिनकरा में 2 युवकों पर चोरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उन्हें मोटर पंप और पाइप हाथ में पकड़ाकर पूरे गांव में जुलूस (Thieves rally) के रूप में घुमाया। आरोप है कि इन युवकों ने गांव से मोटर पंप चोरी की थी। पंचायत में हुई बैठक के बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों पर अर्थदंड लगाया, जिसे न पटाने पर उन्हें यह अनोखी सजा दी गई।
सजा के दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से इन दोनों युवकों का नाम लेते हुए गांव में चोरी की घोषणा भी करवाई गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Thieves rally) हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों आरोपी युवक शर्मसार होते हुए गांव में घूमते नजर आ रहे हैं। चौक-चौराहों पर उन्हें रोक कर माइक पर उनकी करतूत बताई जा रही है।
Thieves rally: आपसी विवाद का है मामला
इस मामले (Thieves rally) में लखनपुर थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने किसी भी प्रकार के जुलूस की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने बताया कि यह मामला दो पक्षों के आपसी विवाद का है, जिसमें कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझाइश दी गई थी।


