पिछले 5 सालों से अपने डेब्यू का इंतजार कर रही थीं ये एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर ने खोला राज

पिछले 5 सालों से अपने डेब्यू का इंतजार कर रही थीं ये एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर ने खोला राज

Shanaya Kapoor Upcoming Movie: मानसी बागला और वरुण बागला द्वारा निर्मित, ‘आंखों की गुस्ताखियां’ फिल्म बहुत जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए अभिनेत्री शनाया कपूर डेब्यू करने जा रही हैं। पिछले दिनों ‘जी सिने अवॉर्ड्स’ के इवेंट में अपनी पहली फिल्म की झलक देखकर शनाया इमोशनल हो गईं और मंच पर ही उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े थे।

प्रोड्यूसर मानसी बागला ने किया खुलासा

प्रोड्यूसर मानसी बागला ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में शनाया कपूर को लॉन्च करने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की है।

बागला ने खुलासा किया कि वह एक ऐसी नायिका चाहती थीं, जिसमें अल्हड़पन और अनिश्चितता हो, ऐसे गुण जो केवल एक नया चेहरा ही ला सकता था। स्क्रिप्ट लिखते समय उन्हें लगा कि शनाया की स्वाभाविक प्रतिभा और उसके चेहरे के भाव किरदार की मांगों के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं, जिसके चलते उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के शनाया को चुन लिया।

प्रोड्यूसर ने कहा, “मेरे दिमाग में ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के लिए एक ऐसी नायिका थी, जो नमी और अनिश्चितता लाए। स्क्रिप्ट लिखते समय मुझे लगा कि यह किरदार शनाया कपूर के लिए एकदम सही है। मैं भले ही नई हूं, लेकिन मैं कहानी की नब्ज समझती हूं।”

मानसी ने आगे कहा, “और जब मुझे किसी चीज पर यकीन होता है, तो मैं उसे पूरा करने के लिए चट्टान हिला देती हूं। इसलिए, शनाया बिल्कुल वैसी ही है, जैसी मैं इस भूमिका के लिए चाहती थी। शूटिंग के दौरान उन्होंने मेरी उम्मीदों को पार किया और मुझे यकीन है कि फिल्म रिलीज होने पर वह दर्शकों को प्रभावित करेंगी। जैसा कि कहा जाता है कि सितारे हमेशा सही समय पर मिलते हैं। शनाया पिछले 5 सालों से अपने डेब्यू का इंतजार कर रही थीं और मुझे उसे लॉन्च करना था।”

जानें कब होगी फिल्म रिलीज

शनाया कपूर जल्द ही फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं। यह एक अनोखा रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें उनके साथ विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

इस फिल्म का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है, जबकि इसकी कहानी मानसी बागला ने लिखी है। फिल्म का निर्माण मानसी बागला और वरुण बागला ने मिलकर किया है। संगीत विशाल मिश्रा ने दिया है। ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *