हरदोई जिले में एक पागल सांड़ के हमले से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। बुधवार को लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक और घायल किसान ने दम तोड़ दिया। इस घटना में कुल 11 लोग घायल हुए हैं। मृतक किसान की पहचान अशोक मिश्रा उर्फ नन्हें (46) के रूप में हुई है। मंगलवार को इस हमले में मंझिले अवस्थी उर्फ श्यामा कुमार (60) और रामदयाल (60) नामक दो किसानों की पहले ही मौत हो चुकी थी। यह घटना हरियावां थाना क्षेत्र के उतरा, हरियावां, जतुली और कायमपुर गांवों में हुई। सांड़ ने खेतों में काम कर रहे 14 किसानों पर अचानक हमला कर दिया था। घायलों में आदेश श्रीवास्तव समेत कई लोग लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सांड़ बेहद उग्र था और उसने बचने की कोशिश करने वाले हर व्यक्ति को पटक कर घायल कर दिया। बाद में उतरा गांव के लोगों ने तीन ट्रैक्टरों की मदद से सांड़ को घेरकर मार डाला। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सांड़ को एक पागल कुत्ते ने काटा था, जिससे उसे रेबीज संक्रमण हो गया और वह हिंसक हो गया। पशु चिकित्सा विभाग ने मृत सांड़ का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे दफन कर दिया है। एसडीएम सदर ने बताया कि मृतकों के परिजनों को शासन से मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और घायलों का इलाज जारी है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।


