हरियाणा के नारनौल में चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाकर उसमें से करीब 50 हजार रुपए नकद के अलावा लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए। इस बारे में पीड़ित मकान मालिक ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। शहर थाना में पुलिस को दी गई शिकायत में मोहल्ला सिलाखाना निवासी विष्णु कुमार ने बताया कि वह मोहल्ला सिलाखाना गुरुनानकपुरा में रहता है। बीती रात को वह मकान में ताला लगाकर परिवार के साथ बाहर चला गया था। सुबह उन्हें सूचना लगी कि उनके मकान का बाहर का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे तथा अंदर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। देखने पर पाया कि चोरों ने उनके मकान से करीब 50 हजार रुपए नकद के अलावा दो सोने की बालियां, सोने के दो कानों के जोड़े के अलावा चांदी के गहने व एक एचपी का लेपटॉप चुरा लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट बुलाकर जांच शुरू कर दी।
No tags for this post.