थाने से 100 गज दूर चोरों का तांडव:शेखपुरा में 6 दुकानों से लाखों की चोरी, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

थाने से 100 गज दूर चोरों का तांडव:शेखपुरा में 6 दुकानों से लाखों की चोरी, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

शेखपुरा में चोरों ने पुलिस थाने की नाक के नीचे बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सिरारी थाने से महज 100 गज की दूरी पर स्थित मित्र मार्केट में चोरों ने 6 दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने दवा, श्रृंगार, किराना, सरसों तेल और अंडे की दुकानों का ताला तोड़कर नकदी समेत कीमती सामान चुरा लिया। घटना की जानकारी सोमवार सुबह तब हुई, जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे। चोरी से गुस्साए स्थानीय लोगों ने शेखपुरा-लखीसराय मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। करीब दो घंटे तक चले जाम में सैकड़ों यात्री फंसे रहे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले कई महीनों से इस इलाके में चोरी की घटनाएं हो रही है। थाने के पास होने के बावजूद रात में पुलिस गश्ती नहीं करती। जांच में पता चला कि चोरों ने वारदात से पहले मौके पर बैठकर शराब का सेवन किया। मार्केट से शराब के खाली गिलास और एक पैग तैयार शराब भी बरामद हुई है। डीएसपी ज्योति कश्यप के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि चोरी के आकलन के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है और डॉग स्क्वायड की मदद भी ली जा रही है। शेखपुरा में चोरों ने पुलिस थाने की नाक के नीचे बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सिरारी थाने से महज 100 गज की दूरी पर स्थित मित्र मार्केट में चोरों ने 6 दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने दवा, श्रृंगार, किराना, सरसों तेल और अंडे की दुकानों का ताला तोड़कर नकदी समेत कीमती सामान चुरा लिया। घटना की जानकारी सोमवार सुबह तब हुई, जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे। चोरी से गुस्साए स्थानीय लोगों ने शेखपुरा-लखीसराय मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। करीब दो घंटे तक चले जाम में सैकड़ों यात्री फंसे रहे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले कई महीनों से इस इलाके में चोरी की घटनाएं हो रही है। थाने के पास होने के बावजूद रात में पुलिस गश्ती नहीं करती। जांच में पता चला कि चोरों ने वारदात से पहले मौके पर बैठकर शराब का सेवन किया। मार्केट से शराब के खाली गिलास और एक पैग तैयार शराब भी बरामद हुई है। डीएसपी ज्योति कश्यप के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि चोरी के आकलन के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है और डॉग स्क्वायड की मदद भी ली जा रही है।  

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *