पुलिस मुठभेड़ में चोर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली:फिरोजाबाद में हुई घटना, आरोपी रामकुमार उर्फ रामू अस्पताल में भर्ती

पुलिस मुठभेड़ में चोर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली:फिरोजाबाद में हुई घटना, आरोपी रामकुमार उर्फ रामू अस्पताल में भर्ती

फिरोजाबाद में पुलिस और एक मोटरसाइकिल चोर के बीच मुठभेड़ हुई। बुधवार देर रात हुई इस मुठभेड़ में चोर के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान रामकुमार उर्फ रामू के रूप में हुई है। थाना रसूलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरकतपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल के साथ मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल आरोपी को तुरंत पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामकुमार उर्फ रामू पुत्र राजवीर सिंह निवासी माली की बगिया, एलानी नगर, आसफाबाद, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद के रूप में हुई है। वह थाना रामगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0 721/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का वांछित अभियुक्त था। उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल (UP83BD1033) बरामद हुई है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक विमल कुमार, निशांत, ऋषभदेव भारद्वाज, विवेक कुमार, पुष्पेंद्र, भूपेंद्र कुमार और सद्दाम शामिल थे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *