RCB के इन दो विदेशी खिलाड़ियों ने अचानक अपना नाम लिया वापस, लीग शुरू होने से पहले फ्रेंचाईजी को लगा बड़ा झटका

RCB के इन दो विदेशी खिलाड़ियों ने अचानक अपना नाम लिया वापस, लीग शुरू होने से पहले फ्रेंचाईजी को लगा बड़ा झटका

WPL 2025: डिवाइन ने व्यक्तिगत कारणों से इस साल डबल्यूपीएल से हटने का फैसला किया है। डिवाइन ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है। वहीं केट क्रॉस बैक इंजरी के कारण इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं। 

Sophie Devine, Kate Cross Women Premier League 2025: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन 14 फरवरी से शुरु होने जा रहा है। इससे पहले गत चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड की स्टार बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने अचानक अपना नाम वापस ले लिया है और वे इस सीजन में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगी। उनके अलावा इंग्लैंड की केट क्रॉस भी बैक इंजरी के कारण इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं।

डिवाइन ने व्यक्तिगत कारणों से इस साल डबल्यूपीएल से हटने का फैसला किया है। डिवाइन ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है। आरसीबी ने इन दोनों के रिपलेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। सोफी डिवाइन और केट क्रॉस की जगह हीथर ग्राहम और किम गार्थ को अपनी टीम में लिया है। दोनों फ्रेंचाइजी ने नई खिलाड़ियों को 30-30 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है। गार्थ इससे पहले गुजरात जायंट्स (GT) के लिए खेल चुकी हैं और वह हाल ही में ऐशेज में भी तीनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थी। उन्होंने 59 टी20 में 764 रनों के साथ-साथ 49 विकेट भी लिये हैं।

वहीं ग्रैम मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले एक वनडे मैच खेला और पांच टी20 मैच में आठ विकेट लिये हैं। इंग्लैंड की स्पिनर चार्ली डीन को हाल ही में आरसीबी ने सोफी मोलिन्यू की जगह टीम में शामिल किया था।

इससे पहले यूपी वॉरियर्ज की कप्तान एलिसा हीली मांसपेशियों में खिंचाव के चलते डबल्यूपीएल से बाहर हो गई हैं। हीली की जगह टीम में वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाज शिनेल हेनरी को शामिल किया हैं। हेनरी वेस्टइंडीज की मध्यक्रम की बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं और वह पहली बार डब्ल्यूपीएल में हिस्सा लेंगी। उन्होंने 62 टी20 में 473 रन बनाने के साथ-साथ 22 विकेट भी लिए। 49 वनडे में उन्होंने 559 रन और 32 विकेट भी लिए हैं।

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 14 फरवरी को वडोदरा में खेला जाएगा। BCCI ने 18 दिन पहले 16 जनवरी को शेड्यूल जारी किया था।

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *