फिर ट्रेलर से टकराया गैस टैंकर, दहशत में आए लोग, मच गई अफरा-तफरी, याद आ गया भांकरोटा ​टैंकर ब्लास्ट

फिर ट्रेलर से टकराया गैस टैंकर, दहशत में आए लोग, मच गई अफरा-तफरी, याद आ गया भांकरोटा ​टैंकर ब्लास्ट

Gas tanker Accident : उदयपुर मे आज सुबह हाईवे पर एक गैस टैंकर चालक ने आगे चल रहे ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति हो गई। लोग दहशत में आ गए। लेकिन गनीमत रहीं कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे में गैस टैंकर का केबिन बुरी तरह पिचक गया और केबिन में चालक फंस गया। गनीमत रही कि जयपुर की तरह खेरवाड़ा में गैस टैंकर ब्लास्ट नहीं हुआ। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें

Ravindra Singh Bhati : दो महीने के बच्चे की मां को किया गिरफ्तार, विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने दिया थाने में धरना

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद आगे खड़े ट्रेलर की मदद से जंजीर बांधकर क्षतिग्रस्त गैस टैंकर के केबिन के आधे हिस्से को खींचा गया और उसमें फंसे चालक को मशक्कत के बाद बाहर नि​काला गया। ​

यह भी पढ़ें

दर्दनाक : रात में घर लौटा पति तो पत्नी और तीन बच्चों की मिली लाशें, मच गया कोहराम

घायल अवस्था में चालक को खेरवाड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है। हादसे के बाद हाईवे पर करीब आधे घंटे लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे से हटाकर ट्रेफिक व्यवस्था बहाल कराई।पुलिस के अनुसार हादसा सुबह 9 बजे खेरवाड़ा कस्बे के स्वागत वाटिका मार्ग स्थित नेशनल हाईवे-48 पर हुआ। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *