सूने मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने के जेवरात, गैस सिलेंडर व कैश चोरी करने का मामला सामने आया है। मकान मालिक अपनी बीमार पत्नी को ससुराल छोड़ने गया हुआ था। इस दौरान पीछे से चोरों ने बंद मकान में धावा बोल दिया और चोरी कर भाग गए। वारदात मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें एक चोर स्कूटी पर सामान चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। मामला श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र का है। पुलिस को दी रिपोर्ट में भागीरथ (33) निवासी वार्ड नंबर-4 सादुलशहर (श्रीगंगानगर) ने बताया कि वह श्रीगंगानगर के 7 जैड में किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता है। उसकी पत्नी काफी समय से बीमार रहती है। जिसका श्री गंगानगर के जन सेवा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद वह अपनी पत्नी को छोड़ने ससुराल (दुल्लापुर केरी) गया हुआ था। पत्नी को छोड़कर जब वह वापस शाम को मकान में आया तो बाहर से मकान के ताले टूटे हुए थे और मकान से चोरी हो चुकी थी। चोर मकान से 15 हजार कैश, 1 लाख की कीमत के सोने के जेवरात, भरा हुआ गैस सिलेंडर चोरी कर भाग गए। घटना के बाद जब उसने घर में लगा सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो सीसीटीवी कैमरे में बिल्डिंग के निचले कमरे में रेंट पर अपने परिवार के साथ रहने वाला युवक विष्णु शर्मा स्कूटी पर गैस सिलेंडर चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दिया। आरोप है कि चोर के साथ मकान मालिक मिला हुआ है और उन्होंने पति-पत्नी से मकान खाली करवा दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई हंसराज कर रहे हैं।


