प्रेमिका की शादी रुकवाने पहुंचा युवक:जयमाला से पहले कुल्हाड़ी लेकर डराया, चौकी में खुद को आग लगाई

प्रेमिका की शादी रुकवाने पहुंचा युवक:जयमाला से पहले कुल्हाड़ी लेकर डराया, चौकी में खुद को आग लगाई

हरियाणा के फरीदाबाद के रामनगर में एक शादी में खूब ड्रामा हुआ। यहां रिबन कटाई के बाद वरमाला रस्म की तैयारी चल रही थी। दूल्हा और दुल्हन के मंच पर आने वाले थे। तभी एक वैगनआर कार घर के दरवाजे पर रुकी। उसमें से एक व्यक्ति उतरा, जिसके हाथ में काला बैग था। व्यक्ति ने कार से उतरते ही फिल्मी अंदाज में कहा- “ये शादी नहीं हो सकती।” इतना कहना था कि हंगामा शुरू हो गया। तभी उसने हाथ में कुल्हाड़ी उठा ली और कहा कि वह ये शादी नहीं होने देगा। वह इस लड़की को किसी और की नहीं होने देगा। धमकियां देने वाला नशे में लग रहा था। तभी दुल्हन की बुआ ने हिम्मत करके उसकी कुल्हाड़ी पकड़ ली। इसके बाद तो घरातियों-बारातियों ने उसे पकड़ लिया और मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस उसे पकड़कर सेक्टर-11 चौकी में ले गई, जहां उसने बैग से पेट्रोल निकाला और खुद पर छिड़क कर आग लगा ली। पुलिस ने आग बुझाई और उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों का कहना है कि युवक करीब 50 फीसदी झुलसा है। उसकी पहचान मथुरा के कोसीकलां निवासी धर्मवीर (30) के रूप में हुई है। अब सिलसिलेवार पढ़ें…कैसे चला पूरा घटनाक्रम
लड़की के परिवार के लोगों ने धर्मवीर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी की वैगनआर कार को भी कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस जब उसको सेक्टर 11 की पुलिस चौकी लेकर पहुंची तो मामला उल्टा पड़ गया। आरोपी को एक कमरे में बैठा गया था। वहीं आरोपी ने अपने बैग से पेट्रोल से भरी बोतल निकाली और अपने ऊपर छिड़क कर आग लगा ली। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया
पुलिस आग को बुझाकर युवक को बीके अस्पताल लेकर पहुंची। जहां से उसको दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक 50 से 60 प्रतिशत जल चुका है। युवक को अस्पताल में अभी ICU में एडमिट किया गया है। फिलहाल, वह बयान देने के लिए अनफिट है। आरोपी शादीशुदा, 3 बच्चों का पिता
सेक्टर-11 पुलिस चौकी अधिकारी सुनील ने बताया कि आरोपी 10 साल से शादीशुदा है। 3 बच्चों का पिता है। वह मथुरा में कैफे चलाता है। आरोपी करीब 4 साल से युवती से रिलेशन में था। युवती की शादी तय हुई तो उसे पता चल गया। वह लगातार दबाव बना रहा था कि शादी न करे। वह नहीं मानी तो शादी वाले दिन शराब के नशे में उसके घर कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गया। लड़की पहले एक प्राइवेट जॉब करती थी, लेकिन शादी तय होने पर उसने जॉब छोड़ दी थी। लड़की का भाई बोला- जब बहन 11वीं में थी, तभी से परेशान कर रहा
लड़की के भाई प्रवीण ने बताया कि 2 नवंबर को घर में शादी की रस्में चल रहीं थी। तभी धर्मवीर कार में आया था। उसकी बहन जब 11वीं क्लास में पढ़ती थी, तभी से वह उसका पीछा करता आ रहा है। अब उनको भी अपनी जान का खतरा है, क्योंकि बाद में भी उनके परिवार के साथ कोई वारदात हो सकती है। पुलिस बोली- रिश्तेदारी में आने के दौरान संपर्क में आया
सेक्टर 11 पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील ने बताया कि लड़की के परिवार की शिकायत पर लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अभी अस्पताल में भर्ती है, इसलिए पुलिस अभी उससे पूछताछ नहीं कर पाई है। घटना के बावजूद शादी की बाकी रस्में की गईं। शादी के बाद लड़की की विदाई हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी की रामनगर में रिश्तेदारी है। उसका यहां आना-जाना थी, तभी वह युवती के संपर्क में आया था। ———————— ये खबर भी पढ़ें…. बहू को प्रेमी संग जाता देख रोने लगा ससुर:4 बच्चों की मां की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, एटा SDM से बोली- पति के साथ नहीं रहना एटा में 4 बच्चों की मां की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हो गई। वह प्रेमी संग फरार हो गई। पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को बरामद कर कोर्ट में पेश किया। महिला ने एसडीएम से कहा- मुझे अब किसी हाल में पति के साथ नहीं रहना। पढे़ं पूरी खबर…

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *