पैसों को लेकर ब्लैकमेल कर रही थी महिला, परेशान होकर हेड कॉन्स्टेबल ने उठाया खौफनाक कदम

पैसों को लेकर ब्लैकमेल कर रही थी महिला, परेशान होकर हेड कॉन्स्टेबल ने उठाया खौफनाक कदम

MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक हेड कॉन्स्टेबल विनोद यादव ने बुधवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिसकर्मी को लगातार एक महिला पैसों को लेकर ब्लैकमेल कर रही थी और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे रही थी।

दरअसल, विनोद यादव का परिवार कुछ दिनों पहले ही हरियाणा गया हुआ था। तभी हेड कॉन्स्टेबल ने एमआईजी थाना के पीछे बने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गए।

इधर, कनाड़िया इलाके में रहने वाली एक महिला का नाम सामने आया है। वह काफी समय से रुपयों को लेकर विनोद को परेशान कर रही थी। विनोद के द्वारा काफी पैसे दिए जा चुके थे। बावजूद इसके और पैसों की डिमांड महिला के द्वारा की जा रही थी। पुलिस को महिला के फोन से कुछ अहम जानकारियां मिली हैं।

जानकारी के मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल विनोद यादव की बेटी शादी कुछ समय पहले ही हुई थी। वह पहले खजराना थाने में पदस्थ थे। इसके बाद परदेशीपुरा थाने में ट्रांसफर हुआ था। उसके बाद से वहीं पदस्थ थे।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *