RAS मुख्य परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने को लेकर की जिद्द पर अड़े अभ्यर्थी, 4 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे; यूनिवर्सिटी ने जताई आपत्ति

RAS Mains Exam 2024: राजस्थान में 17 और 18 जून को होने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी में अभ्यर्थियों का धरना सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। धरने में सात अभ्यर्थियों की ओर से भूख हड़ताल की जा रही है। इधर, यूनिवर्सिटी कैंपस में धरने को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आपत्ति जताई है। प्रशासन ने धरना हटवाने के लिए नोटिस चस्पा कर दिया।

वहीं, सोमवार शाम को जेएलएन मार्ग से जा रहे सीएम के काफिले को अभ्यर्थियों ने टॉर्च दिखाकर विरोध किया। अभ्यर्थी अभिषेक शर्मा ने बताया कि वर्ष 2023 भर्ती का अंतिम परिणाम आने से पहले अगली परीक्षा कराई जा रही है, जो गलत है।

सरकार नहीं कर रही सुनवाई- अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्ष 2023 की उत्तर पुस्तिकाएं नहीं मिलीं हैं और साक्षात्कार प्रक्रिया भी जारी है, इससे दोहरी तैयारी मुश्किल हो रही है। अभ्यर्थियों ने तीन महीने परीक्षा स्थगित करने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने बताया कि चार दिन बाद भी सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

विधायकों का मिला समर्थन

अभ्यर्थियों को अभी तक उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, मंत्री हीरालाल नागर, किरोड़ी लाल मीणा समेत करीब 40 विधायक का समर्थन मिल चुका है। अधिकतर विधायक मुख्यमंत्री को पत्र भी लिख चुके हैं। यह दर्शाता है कि छात्रों की मांगों को राजनीतिक स्तर पर भी गंभीरता से लिया जा रहा है।

प्रमुख मांगें…

अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछली RAS परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी नहीं हुआ है। ऐसे अभ्यर्थी भी इस बार परीक्षा दे रहे हैं जो पिछले परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। इससे कुछ अन्य विद्यार्थियों की सीट खराब हो सकती है। इसलिए उनकी प्रमुख मांग है कि परीक्षा की तारीख कम से कम 3 महीने आगे बढ़ाई जाए। साथ ही RPSC से एक वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी करें। जिससे भविष्य की परीक्षाओं को लेकर स्पष्टता बनी रहे।

यह भी पढ़ें : आरपीएससी सदस्य कटारा ने दवा देने वाले को बेचा 50 लाख में पेपर! जानें, पेपर पढ़ाने का कितने में किया सौदा

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *