देखते ही देखते जयपुर की सड़क पर बिछ गईं लाशें:बेकाबू डंपर ने 400 मीटर में 27 लोगों को कुचला, 14 की मौत

देखते ही देखते जयपुर की सड़क पर बिछ गईं लाशें:बेकाबू डंपर ने 400 मीटर में 27 लोगों को कुचला, 14 की मौत

जयपुर में बेकाबू डंपर ने महज 400 मीटर में 17 गाड़ियों को रौंद डाला। 14 लोगों की मौत हो गई। 12 घायल हैं। इनमें से 7 की स्थिति गंभीर है। इन्हें सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। देखते ही देखते सड़क पर लाशें बिछ गईं। शवों के टुकड़े इधर-उधर बिखर गए। किसी का पैर कट गया तो किसी का हाथ। 7 शवों की पहचान नहीं हो पाई है। उधर, सोमवार देर रात डीसीपी ट्रैफिक सुमित मेहरड़ा ने सीआई (ट्रैफिक पुलिस) राजकिरण, एएसआई राजपाल सिंह और कॉन्स्टेबल महेश कुमार को सस्पेंड कर दिया। हादसा सोमवार दोपहर करीब एक बजे हरमाड़ा के लोहा मंडी पर हुआ। डंपर (आरजे-14 जीपी 8724) लोहा मंडी पेट्रोल पंप की तरफ से रोड नंबर -14 से हाईवे की ओर जा रहा था। इस दौरान उसने गाड़ियों को टक्कर मार दी। लोगों ने डंपर ड्राइवर को मौके से पकड़ लिया। वह नशे में था। ड्राइवर कल्याण मीणा विराटनगर (जयपुर) का रहने वाला है। वह भी हॉस्पिटल में भर्ती है। पुलिस का कहना है कि हादसे से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले एक पेट्रोल पंप के बाहर डंपर ड्राइवर की एक कार सवार से कहासुनी हुई थी। 14 लोगों की जान लेने वाले डंपर के पीछे लिखा था- दम है तो पास कर, वरना बर्दाश्त कर। हादसे की लाइव PHOTOS… इनकी हुई मौत
गिरजा बाई (55) पत्नी भंवर सिंह निवासी रोड नंबर-17 विश्वकर्मा, सुरेश कुमार मीणा (35) पुत्र बंदी लाल मीणा निवासी टोंक, महेश कुमार मीणा (35) पुत्र धन्ना लाल मीणा निवासी टोंक, विनोद मालपानी (44) पुत्र ओमप्रकाश निवासी सुदामपुरी हरमाड़ा (जयपुर), भीखी बाई (50) पत्नी नागजी निवासी तालेरा बनासकाटा (गुजरात), महेंद्र कुमार बुनकर (38) पुत्र भागीरथ प्रसाद निवासी बुनकरों का मोहल्ला सीपुर (सीकर), भावना वर्मा उर्फ भानु (7) पुत्री दशरथ निवासी सीपुर (सीकर) समेत 14 की मौत हो गई। 7 अन्य मरने वालों की अभी पहचान नहीं हुई है। इनका इलाज जारी है
वर्षा कुमारी (25), दानिश (45), अजय (55), मनोज (45), देशराज (51), कमल (40), ज्ञान रंजन (24) का SMS हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। कांवटिया में ईश्वर भाई (36), नाग जी भाई (39),पन्ना का इलाज जारी है। दो घायलों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 300 मीटर दूर से टक्कर मारता हुआ आया
हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र ने बताया कि डंपर खाली था। वह रोड नंबर 14 की तरफ जा रहा था। लोहा मंडी रोड पर करीब 300 मीटर दूर से लोगों को टक्कर मारता आ रहा था। कई वाहनों और लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद की PHOTOS… — जयपुर में डंपर हादसे की ये खबरें भी पढ़िए… बर्दाश्त करने की बात लिखे डंपर ने 14 लाशें बिछा दी, जयपुर में 17 गाड़ियों को कुचला जयपुर में तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। 12 घायल हो गए l 7 गंभीर घायलों को SMS अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर… 14 लोगों की हत्या कारण था मामूली विवाद, जयपुर में मौत बनकर दौड़े डंपर का कार रही थी पीछा जयपुर के हरमाड़ा में जो भी रास्ते में आया, डंपर कुचलता चला गया। ये हादसा नहीं, सामूहिक हत्याकांड था। इसकी वजह एक मामूली झगड़ा था। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *