Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार को तड़के बच्ची को अज्ञात लोगों ने एक झोले में भरकर दुर्ग के अमलेश्वर के ग्रीनअर्थ सिटी के पास अमलेश्वरडीह रोड किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था। बच्ची दो दिन की है।
कॉलोनी के एमएम जैन मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। वे झाड़ियों के पास से गुजरे तो हल्की आवाज उन्हें सुनाई दी। इससे उनका ध्यान झाड़ियों में पड़े झोले में गया। आवाज के साथ झोले में हलचल भी हो रही थी। उन्होंने पास जाकर देखा, तो झोले में नवजात बच्ची थी। इसकी सूचना उन्होंने मॉर्निंग वॉक पर निकले दूसरे साथियों विकास पंसारे, नारायण शर्मा को दी। इसके बाद सभी ने डॉयल 112 में कॉल करके एंबुलेंस बुलाई। बच्ची को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची स्वस्थ है और उसे एनआईसीयू में रखा गया है।
No tags for this post.