DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) जल्द ही अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेस में दाखिले के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) 2025 का दूसरा चरण शुरू करने जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक CSAS फेज-1 के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, उन्हें सलाह दी गई है कि वे जल्दी से रजिस्ट्रेशन कर लें। CSAS फेज-2 में आवेदन करने की समय सीमा केवल एक सप्ताह हो सकती है, इसलिए उम्मीदवारों को समय रहते प्रक्रिया पूरी करनी होगी। DU में सेशन 1 अगस्त 2025 से शुरू होगा।
DU Admission 2025: रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी योग्यता
जरुरी योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी बोर्ड/यूनिवर्सिटी से कक्षा 12वीं पास की होनी चाहिए, जो AIU (Association of Indian Universities) द्वारा 10+2 के समकक्ष मानी गई हो। साथ ही DU में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार का CUET (UG) 2025 में उन्हीं विषयों में शामिल होना जरूरी है, जो उसने 12वीं में पढ़े और पास किए हैं।
DU UG Admission 2025: ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर ‘DU UG Admission 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें।
सबमिट करें और लॉगिन करें।
आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस का भुगतान करें।
सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट संभाल कर रखें।
DU: अन्य जरुरी जानकारी
एप्लीकेशन फीस की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद अपडेट देखना होगा। अधिक जानकारी के लिए, DU की ऑफिशियल वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें।
No tags for this post.