लखनऊ के बादशाहनगर स्थित एसबीआई एटीएम में कैश-ट्रे में लोहे की पट्टी लगाकर ग्राहकों के रुपए निकालने वाले युवक को मंगलवार सुबह पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। दिल्ली में बैठे एटीएम कंपनी के सर्विलांस कर्मियों ने कैमरे से उसकी करतूत देख ली थी और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा और चौकी प्रभारी अकबरनगर अनुराग सिंह मौके पर पहुंचे और आरोपी को धर दबोचा। एसीपी महानगर अंकित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान अनंत प्रकाश मिश्रा निवासी बाबा का पुरवा, प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी एटीएम में लोहे की पतली पट्टी लगाकर ग्राहकों के रुपए फंसा देता था। जब ग्राहक मशीन को खराब समझकर चले जाते, तो वह वापस आकर पट्टी हटाकर रुपए निकाल लेता था। पट्टी लगाकर फंसा देता था रुपए मंगलवार सुबह आरोपी ने बादशाहनगर स्थित एसबीआई एटीएम में पट्टी लगाई थी। कंपनी की सर्विलांस टीम ने सीसीटीवी फुटेज में उसकी हरकत देख ली और इंस्पेक्टर महानगर के सीयूजी नंबर पर कॉल कर दी। कुछ ही मिनटों में पुलिस टीम ने उसे एटीएम बूथ से गिरफ्तार कर लिया। हिताची कंपनी के प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार तिवारी निवासी ओरवा, अयोध्या की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कंपनी की टीम ने मौके पर पहुंचकर कैश-ट्रे में फंसे रुपए निकाले।


