‘बीएलओ को निर्धारित समय में फॉर्म जमा करवाएं’:SIR के तहत हर घर पहुंचेगा अधिकारी, कलेक्टर ने लोगों से की अपील

‘बीएलओ को निर्धारित समय में फॉर्म जमा करवाएं’:SIR के तहत हर घर पहुंचेगा अधिकारी, कलेक्टर ने लोगों से की अपील

जालोर में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के. गवांडे ने लोगों से अपील की है कि वे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत अपने-अपने क्षेत्र के BLO (बूथ स्तर अधिकारी) को निर्धारित तिथि 4 दिसंबर तक परिगणना प्रपत्र भरकर अवश्य जमा करवाएं। गवांडे ने बताया कि निर्वाचन विभाग की ओर से 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक जिले के सभी मतदाता क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को परिगणना प्रपत्र वितरित किए जा रहे है। इस दौरान बीएलओ मतदाताओं से संपर्क कर आवश्यक सूचनाएं एकत्र करेंगे।
उन्होंने बताया कि परिगणना प्रपत्र में कुछ जानकारी पहले से प्री-फिल्ड रहेगी, जबकि शेष आवश्यक सूचनाएं मतदाताओं को खुद भरनी होंगी। बीएलओ इस प्रक्रिया में मतदाताओं को पूरी सहायता प्रदान करेंगे। कलरफुल पासपोर्ट साइज फोटो देना जरूरी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक मतदाता को एक नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो बीएलओ को देना अनिवार्य होगा। साथ ही, परिगणना प्रपत्र पर मतदाता के हस्ताक्षर भी आवश्यक है। वर्ष 2002 में हुई SIR (Summary Intensive Revision) के दौरान जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज था, अथवा जिनके माता-पिता या रिश्तेदारों का नाम 2002 की सूची में सम्मिलित था, उन्हें कोई अतिरिक्त दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे मतदाता केवल भरा हुआ परिगणना प्रपत्र, हस्ताक्षर और एक नवीन रंगीन फोटो बीएलओ को जमा करवाएं। ​गवांडे ने जिले के सभी पात्र मतदाताओं से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें ताकि जिले की मतदाता सूची सटीक और अद्यतन तैयार की जा सके।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *