जिले में थम गया चुनाव के प्रचार का शोर

जिले में थम गया चुनाव के प्रचार का शोर

मंगलवार की शाम पांच बजे से जिले में विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर थम चुका है। जिसके बाद जिले के शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशी क्षेत्र से वापस लौट गए। वहीं दोनों विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को सभी मतदानकर्मियों को नियुक्तिपत्र के साथ मतदान सामाग्री भी दे दिया गया है। इस संबंध में डीएम आरिफ अहसन ने मंगलवार को चुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि जिला के सभी 582 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग निर्वाची पदाधिकारी और जिला नियंत्रण कक्ष में होगी। एक बूथ पर दो सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। छह नवंबर को सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान केंद्रों पर वोटरों का लाइन लगाने के लिए होमगार्ड की तैनाती की गई है। जबकि पर्दानशी वोटरों की पहचान के लिए शेखपुरा विधानसभा में 74 और बरबीघा विधानसभा में 50 महिला कर्मियों की तैनाती की गई है। डीएम ने बताया कि मॉक पोल से लेकर हर दो घंटे पर मत प्रतिशत की जानकारी चुनाव आयोग के दिये गये ईसीआई पोर्टल पर देना पीठासीन पदाधिकारियों के लिए अनिवार्य है। वही शेखपुरा के जवाहर नवोदय स्कूल में दोनों विधानसभा के लिए डिस्पैच और कलेक्टिंग सेंटर एक ही जगह बनाया गया है। वोट समाप्ति के बाद मतपेटी को इसी कलेक्टिंग सेंटर में जमा कराना होगा। डीएम ने बताया कि सभी वोटरों को बीएलओं के द्वारा मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दिया गया है। 527 सर्विस वोटरों ने डाला वोट डीएम ने बताया कि जिला में कुल 527 सर्विस वोटरों ने वोट डालने का काम किया है। शेखपुरा विधानसभा में 255 तो बरबीघा विधानसभा में 272 वोटरों ने वोट डाला है। अन्य जिला के लिए भी 131 वोटरों ने वोट डालने का काम किया है। इन वोटों को डाक के माध्यम से संवंधित जिला को भेज दिया गया है। जबकि 85 साल से अधिक और दिव्यांग जनों का शेखपुरा में 51 और बरबीघा में 42 वोट डाला गया है। चुनाव को लेकर तीन सुपर जोनल, 13 जोनल, 18 क्विंक रिस्पांश टीम और 18 चेकपोस्ट बनाया गया है। वोटरों के लिए वोटर आईडी कार्ड 12 प्रकार के पहचानपत्र पर वोट देने की छूट दी गई है। वही जिला के दोनों विधानसभा में एक -एक महिला, दिव्यांग, युवा मांडल बूथ बनाया गया है। मंगलवार की शाम पांच बजे से जिले में विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर थम चुका है। जिसके बाद जिले के शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशी क्षेत्र से वापस लौट गए। वहीं दोनों विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को सभी मतदानकर्मियों को नियुक्तिपत्र के साथ मतदान सामाग्री भी दे दिया गया है। इस संबंध में डीएम आरिफ अहसन ने मंगलवार को चुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि जिला के सभी 582 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग निर्वाची पदाधिकारी और जिला नियंत्रण कक्ष में होगी। एक बूथ पर दो सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। छह नवंबर को सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान केंद्रों पर वोटरों का लाइन लगाने के लिए होमगार्ड की तैनाती की गई है। जबकि पर्दानशी वोटरों की पहचान के लिए शेखपुरा विधानसभा में 74 और बरबीघा विधानसभा में 50 महिला कर्मियों की तैनाती की गई है। डीएम ने बताया कि मॉक पोल से लेकर हर दो घंटे पर मत प्रतिशत की जानकारी चुनाव आयोग के दिये गये ईसीआई पोर्टल पर देना पीठासीन पदाधिकारियों के लिए अनिवार्य है। वही शेखपुरा के जवाहर नवोदय स्कूल में दोनों विधानसभा के लिए डिस्पैच और कलेक्टिंग सेंटर एक ही जगह बनाया गया है। वोट समाप्ति के बाद मतपेटी को इसी कलेक्टिंग सेंटर में जमा कराना होगा। डीएम ने बताया कि सभी वोटरों को बीएलओं के द्वारा मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दिया गया है। 527 सर्विस वोटरों ने डाला वोट डीएम ने बताया कि जिला में कुल 527 सर्विस वोटरों ने वोट डालने का काम किया है। शेखपुरा विधानसभा में 255 तो बरबीघा विधानसभा में 272 वोटरों ने वोट डाला है। अन्य जिला के लिए भी 131 वोटरों ने वोट डालने का काम किया है। इन वोटों को डाक के माध्यम से संवंधित जिला को भेज दिया गया है। जबकि 85 साल से अधिक और दिव्यांग जनों का शेखपुरा में 51 और बरबीघा में 42 वोट डाला गया है। चुनाव को लेकर तीन सुपर जोनल, 13 जोनल, 18 क्विंक रिस्पांश टीम और 18 चेकपोस्ट बनाया गया है। वोटरों के लिए वोटर आईडी कार्ड 12 प्रकार के पहचानपत्र पर वोट देने की छूट दी गई है। वही जिला के दोनों विधानसभा में एक -एक महिला, दिव्यांग, युवा मांडल बूथ बनाया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *